automobile engineering kya hai

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग; इंजीनियरिंग की वह शाखा होती है जिसमें ऑटोमोबाइल (कार, बस, ट्रक, मोटरसाइकिल, स्कूटी आदि) के डिजाइन, निर्माण, इंजन और मैकेनिकल तंत्र के संचालन आदि से संबंधित पढ़ाई कराई और सिखाई जाती है। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है।

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है

इंजीनियरिंग की वह ब्रांच जिसमें बस, कार, ट्रक, मोटरसाइकिल आदि ऑटोमोबाइल के डिज़ाइन से लेकर निर्माण तक और ऑटोमोबाइल के इंजन एवं अन्य मैकेनिकल यंत्रों के कार्यों से लेकर संचालन तक की पढ़ाई कराई और सिखाई जाती है, उसको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कहते हैं। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग को मैकेनिकल इंजीनियरिंग के एक भाग के रूप में जाना जाता है परन्तु यह इंजीनियरिंग की एक पूर्ण शाखा है।

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के कोर्स

भारत में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के निम्नलिखित कोर्स करने का विकल्प मौजूद है:-

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के सब्जेक्ट

भारत में किसी भी ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स में मुख्यतः निम्नलिखित विषय या इनसे मिलते-जुलते विषय पढ़ाये जाते हैं:-

  • इंजीनियरिंग फिजिक्स;
  • इंजीनियरिंग केमिस्ट्री;
  • इंजीनियरिंग मैथ्स;
  • इंजीनियरिंग मैकेनिक्स;
  • इंजीनियरिंग ड्राइंग;
  • इंजीनियरिंग ग्राफ़िक्स;
  • इंजीनियरिंग थर्मोडायनामिक्स;
  • हीट ट्रांसफर;
  • स्ट्रेंथ ऑफ़ मैटेरियल्स;
  • ऑटोमेटिव चेसी;
  • ऑटोमेटिव ट्रांसमिशन;
  • ऑटोमोटिव इंजन;
  • ऑटोमोटिव इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स;
  • ऑटोमोटिव फ्यूल एंड लुब्रिकेंट्स;
  • ऑटोमेटिव कॉम्पोनेन्ट डिज़ाइन;
  • ऑटोमोटिव पॉल्यूशन कंट्रोल;
  • ऑटोमोटिव सेफ्टी;
  • ऑटोमोटिव ऐरो-डायनामिक्स;
  • ऑटोमोटिव बॉडी इंजीनियरिंग;
  • ऑटोमोटिव मेंटेनेंस; आदि।

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के लिए टॉप कॉलेज

भारत में B.Tech (ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग) कोर्स के लिए कुछ श्रेष्ठ कॉलेज निम्नलिखित हैं:-

  • I.I.T., खड़गपुर;
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़;
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु;
  • के. जे. सोमैया कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग, मुंबई;
  • N.I.T., वारंगल;
  • मनिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर;
  • SRM यूनिवर्सिटी, चेन्नई;
  • मनिपाल इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी, मनिपाल; आदि।

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन प्रक्रिया

भारत में विभिन्न ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्सों में एडमिशन के लिए निम्नलिखित एडमिशन परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं:-

डिप्लोमा कोर्स: सम्बंधित राज्य की पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा।
B.Tech: JEE (मेन) / JEE (एडवांस्ड)
M.Tech: GATE

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स में एडमिशन की योग्यता

भारत में ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के विभिन्न कोर्सों में एडमिशन के लिए आवेदन करने की योग्यता निम्नलिखित हैं:-

  • डिप्लोमा कोर्स: विज्ञान और गणित विषयों सहित दसवीं कक्षा।
  • B.Tech: फिजिक्स, केमिस्ट्री और गणित विषयों सहित बारहवीं कक्षा।
  • M.Tech: B.Tech

यह भी पढ़ें:

  1. कार मैकेनिक कैसे बनें?
  2. स्कूल लेक्चरर (PGT) कैसे बनें?
  3. कॉलेज प्रोफ़ेसर कैसे बनें?
  4. बैंक मैनेजर कैसे बनें?

निष्कर्ष

यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग से सम्बंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त हुई है, जैसे कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के विषय/ एडमिशन प्रक्रिया/ टॉप कॉलेज आदि। यदि आप ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग कोर्स करके एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आप यहाँ पर मौजूद जानकारी का लाभ उठा कर अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!