Bank PO ki taiyari kaise kare

यदि आप भी भारत के राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) बनना चाहते हैं तो आप इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘IBPS PO परीक्षा’ या भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा आयोजित की जाने वाली ‘SBI PO परीक्षा‘ के माध्यम से इस पद पर नियुक्त हो सकते हैं। SBI PO परीक्षा के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक में और IBPS PO परीक्षा के माध्यम से भारतीय स्टेट बैंक के अलावा भारत के अन्य सभी राष्ट्रीयकृत/ सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर नियुक्ति की जाती है। प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) का पद एक प्रबंधकीय (Managerial) पद है और प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर नियुक्ति के बाद अभ्यर्थियों को सम्बंधित ट्रेनिंग के बाद बैंक में सहायक प्रबंधक (असिस्टेंट मैनेजर) नियुक्त किया जाता है। यदि आप भी भारतीय स्टेट बैंक सहित भारत के किसी राष्ट्रीयकृत या सार्वजनिक बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर नियुक्त होना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि Bank PO की तैयारी कैसे करे, तो आपको यहाँ पर यह जानकारी प्राप्त होने वाली है। यहाँ पर हम आपको मात्र Bank PO की तैयारी के विषय में बताएंगे, परन्तु यदि आप बैंक में नौकरी पाने से सम्बंधित विभिन्न विकल्पों और परीक्षाओं के बारे में भी जानना चाहते हैं तो इसकी जानकारी आप हमारे लेख “बैंक में नौकरी कैसे पाएं” पढ़ कर पा सकते हैं। अतः आइये जानते हैं कि Bank PO की तैयारी कैसे करे।

Bank PO के पद पर नियुक्त होने के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं

भारत में बैंक PO के पद पर नियुक्त होने के लिए मुख्यतः निम्नलिखित 2 बड़ी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं:

  • IBPS PO परीक्षा (भारतीय स्टेट बैंक के अलावा अन्य सार्वजनिक बैंकों के लिए)
  • SBI PO परीक्षा (भारतीय स्टेट बैंक में PO के पद के लिए)

उपरोक्त दोनों परीक्षाओं के अलावा भारत के विभिन्न क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक या Regional Rural Banks (RRB) में ऑफिसर स्केल-1 के पद पर नियुक्ति के लिए IBPS द्वारा ही प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाती है।
इसके अलावा भारत में मौजूद विभिन्न प्राइवेट या निजी बैंक Officers की नियुक्ति अपने स्तर पर प्रतियोगी परीक्षाओं या इंटरव्यू या कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से करते रहते हैं।
यहाँ पर हम मुख्यतः IBPS PO परीक्षा के पैटर्न (स्वरुप) के बारे में चर्चा करेंगे और जानेंगे की Bank PO की तैयारी कैसे करे।

IBPS PO परीक्षा का पैटर्न

भारतीय स्टेट बैंक के अलावा अन्य सार्वजनिक बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के पद पर नियुक्ति हेतू आयोजित की जाने वाली IBPS PO परीक्षा निम्नलिखित तीन चरणों में आयोजित की जाती है:

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (इंटरव्यू)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam)

IBPS PO परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है:

क्रम संख्याविषय का नामप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकअवधि
1अंग्रेजी भाषा303020 मिनट
2न्यूमेरिकल एबिलिटी (गणित)353520 मिनट
3रीज़निंग एबिलिटी353520 मिनट
कुल100 प्रश्न100 अंक60 मिनट
  • IBPS PO परीक्षा की प्रारंभिक परीक्षा एक कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा है।
  • यह परीक्षा बहुवैकल्पिक (Objective Type) प्रश्नों की होती है।
  • इस परीक्षा में गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का भी प्रावधान है।
  • इस परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाता है।

मुख्य परीक्षा (Main Exam)

IBPS PO परीक्षा की मुख्य परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है:

क्रम संख्याविषयप्रश्नों की संख्याअधिकतम अंकमाध्यमअवधि
1रीज़निंग और कंप्यूटर एप्टीट्यूड4560अंग्रेजी और हिंदी60 मिनट
2अंग्रेजी भाषा3540केवल अंग्रेजी40 मिनट
3डाटा विश्लेषण और व्याख्या3560अंग्रेजी और हिंदी45 मिनट
4जनरल/ बैंकिंग/ अर्थव्यवस्था जागरूकता4040अंग्रेजी और हिंदी35 मिनट
 कुल155200 180 मिनट
 प्रस्ताव और पत्र लेखन225केवल अंग्रेजी30 मिनट
  • मुख्य परीक्षा का कठिनाई स्तर प्रारंभिक परीक्षा से अधिक होता है।
  • मुख्य परीक्षा के प्रथम भाग में उपरोक्त 4 विषयों पर बहुवैकल्पिक (Objective Type Multiple Choice) प्रश्न पूछे जाते हैं और दूसरे भाग की परीक्षा वर्णनात्मक परीक्षा होती है।
  • मुख्य परीक्षा के प्रथम भाग में भी गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है।
  • मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को साक्षात्कार (इंटरव्यू) के लिए बुलाया जाता है।

साक्षात्कार (Interview)

IBPS PO परीक्षा में तीसरा चरण साक्षात्कार (Interview) का होता है। इस परीक्षा में इंटरव्यू कुल 100 अंकों का होता है और अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि इंटरव्यू की तैयारी कैसे की जाती है तो आप हमारा लेख “इंटरव्यू की तैयारी कैसे करें” पढ़ कर यह जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bank PO की तैयारी के लिए best books

Bank PO की तैयारी के लिए best books या अच्छी किताबें निम्नलिखित हैं :

अंग्रेजी (English)
  • High School English Grammar and Composition (Wren and Martin)
  • English is easy (Chetananand Singh)
गणित (Quantitative Aptitude)
  • Quantitative Aptitude For Competitive Examinations (R.S Agarwal)
  • Data Interpretation (Arun Sharma)
रीज़निंग एबिलिटी (Reasoning Ability)
  • A Modern Approach to Verbal and Non-Verbal Reasoning (R.S Agarwal)
  • Analytical Reasoning (M.K.Pandey)
कंप्यूटर एप्टीट्यूड (Computer Aptitude)

Objective Computer Awareness (Arihant)

सामान्य जागरूकता (General Awareness), अर्थशास्त्र (Economics) और बैंकिंग (Banking)
  • Banking Awareness (B.K Raut and S.R Behera)
  • प्रतियोगिता दर्पण (मासिक पत्रिका)
  • प्रतियोगिता दर्पण या मनोरमा ईयर बुक; आदि
bank po ki preparation kaise kare

Bank PO की तैयारी के लिए अन्य मुख्य बातें

  • अपनी तैयारी को जाँचने के लिए समय-समय पर Bank PO के पुराने पेपर solve करें।
  • सामान्य जागरूकता (General Awareness) आदि विषयों के notes बनायें और समय-समय पर दोहराएं।
  • अपने टाइम-टेबल के अनुसार समय रहते तैयारी शुरू करें।
  • किसी भी परीक्षा की तैयारी के लिए कोई short cut या छोटा रास्ता नहीं होता है, अतः पढ़ाई में मेहनत करें।
  • सभी विषयों के syllabus (पाठ्यक्रम) को ध्यानपूर्वक समझें और उसके अनुसार तैयारी करें।
  • आप अपनी तैयारी के स्तर के आधार पर Bank PO की तैयारी के लिए कोचिंग भी ले सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

यहाँ पर हमने Bank PO की तैयारी कैसे करे, Bank PO परीक्षा का पैटर्न, बैंक PO की तैयारी के लिए किताबों आदि के बारे में जानकारी देने का प्रयास किया है। उपरोक्त परीक्षा पैटर्न के आधार पर ऊपर लिखित किताबों और अन्य अच्छी किताबों को पढ़ कर उचित तैयारी करके आप Bank PO परीक्षा उत्तीर्ण करके Bank PO के पद पर नियुक्त हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!