B.Com kya hai aur B.Com kaise kare

भारत में B.Com एक 3-वर्षीय स्नातक (ग्रेजुएशन) डिग्री कोर्स है, जो 12वीं कक्षा के बाद किया जाता है। बी.कॉम कॉमर्स विषय का एक ग्रेजुएशन कोर्स है जो भारत के अधिकतर विश्वविद्यालयों में कराया जाता है। इस लेख में आपको बी.कॉम से सम्बंधित विभिन्न जानकारी जैसे कि B.Com क्या है, बी.कॉम में एडमिशन कैसे होता है, बी.कॉम कोर्स के श्रेष्ठ कॉलेज, फ़ीस आदि प्राप्त होगी। अतः आइये जानते हैं कि B.Com क्या है और बी.कॉम कोर्स कैसे करें।

B.Com क्या है

B.Com एक 3-वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स है, जो 12th के बाद किया जाता है। बी.कॉम कोर्स 12th कक्षा कॉमर्स विषयों से उत्तीर्ण छात्रों में अधिक लोकप्रिय है परन्तु इसमें साइंस, आर्ट्स या कॉमर्स विषयों में से किसी भी विषय से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र एडमिशन के लिए आवेदन कर सकता है। B.Com की फुल-फॉर्म “बैचलर ऑफ़ कॉमर्स” होती है। बी.कॉम करने के इच्छुक छात्र सामान्य B.Com कोर्स या बी.कॉम (ऑनर्स) कोर्स में से कोई भी कर सकते हैं। सामान्य B.Com कोर्स में छात्रों को उनके द्वारा चुने गए सभी कॉमर्स के विषयों की समान रूप से पढ़ाई होती है और बी.कॉम (ऑनर्स) कोर्स में उस विषय की पढ़ाई का स्तर अन्य विषयों से कुछ ऊँचा होता है जिस विषय से वो बी.कॉम (ऑनर्स) कोर्स करना चाहते हैं।

B.Com में एडमिशन (admission) की योग्यता (eligibility)

भारत के अधिकतर विश्वविद्यालयों और शिक्षण संस्थानों में बी.कॉम कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आवेदन करने हेतू कुछ न्यूनतम अंकों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होने की अनिवार्यता होती है। अतः साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स विषयों में से किसी भी विषय से 12th कक्षा उत्तीर्ण छात्र बी.कॉम में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। भारत के अधिकांश विश्वविद्यालय बी.कॉम कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने हेतू 12th कक्षा में न्यूनतम 50% अंकों की अनिवार्यता रखते हैं। परन्तु अंकों की यह अनिवार्यता विभिन्न संस्थानों और आरक्षित वर्गों के छात्रों के लिए अलग-अलग हो सकती है।

B.Com में एडमिशन कैसे होता है

भारत के सभी विश्वविद्यालय 3-वर्षीय बी.कॉम कोर्स में एडमिशन देने के लिए निम्नलिखित में से किसी एक प्रवेश प्रक्रिया को अपनाते हैं:-

  • कंप्यूटर बेस्ड या पेन-पेपर वाली लिखित प्रवेश परीक्षा।
  • 12th में प्राप्तांकों के आधार पर बनाई गयी मेरिट सूची।

B.Com कोर्स कैसे करें

भारत में बी.कॉम कोर्स आप निम्नलिखित में से किसी एक माध्यम से कर सकते हैं:-

  • नियमित या रेगुलर माध्यम से।
  • पार्ट-टाइम।
  • पत्राचार या कॉरेस्पोंडेंस या डिस्टेंस लर्निंग के माध्यम से।

B.Com के subject (विषय) क्या होते हैं

बी.कॉम कोर्स में छात्रों को मुख्यतः निम्नलिखित सभी या इनमें से कुछ विषय (subject) पढ़ाये जाते हैं:-

  • भाषा विषय (अंग्रेजी / हिंदी)
  • एकाउंटेंसी
  • फाइनेंस
  • मार्केटिंग
  • कॉमर्स
  • अर्थव्यवस्था (इकोनॉमिक्स)
  • बिज़नेस मैथमेटिक्स
  • बिज़नेस स्टेटिस्टिक्स
  • कंपनी लॉ
  • इनकम टैक्स लॉ
  • बैंकिंग और इन्शुरन्स; आदि।

भारत में B.Com के best / टॉप कॉलेज

भारत में बी.कॉम कोर्स के लिए कुछ best या टॉप कॉलेज निम्नलिखित हैं:-

  • श्री राम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स (SRCC), दिल्ली
  • हिन्दू कॉलेज, दिल्ली
  • लेडी श्रीराम महिला कॉलेज, दिल्ली
  • हंसराज कॉलेज, दिल्ली
  • रामजस कॉलेज, दिल्ली
  • मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज, चेन्नई
  • लॉयला कॉलेज, चेन्नई
  • क्राइस्ट युनिवर्सिटी, बंगलुरु
  • नार्सी मोंजी कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स, मुंबई

ये भी पढ़े: (1). 12th के बाद IIM (आईआईएम) में एडमिशन कैसे लें? ; (2). B.Com के बाद क्या करें?

B.Com कोर्स की फीस (fees)

भारत विभिन्न शिक्षण संस्थानों में बी.कॉम कोर्स की फ़ीस (fees) 10 हजार रूपये प्रति वर्ष से लेकर 60 हजार रूपये प्रति वर्ष तक हो सकती है। अतः किसी भी विश्वविद्यालय या शिक्षण संस्थान में बी.कॉम कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन करने से पूर्व सम्बंधित कोर्स की फ़ीस अवश्य जाँच लें।

यह भी पढ़ें: (1). 12th कॉमर्स के बाद टॉप 10 कोर्स विकल्प ; (2). 12th कॉमर्स के बाद टॉप 5 जॉब विकल्प

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आपको बी.कॉम से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां जैसे कि B.Com क्या है, B.Com कोर्स कैसे करें, बी.कॉम में एडमिशन कैसे लें, बी.कॉम के विषय, फीस आदि दी गयी हैं। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यताऔर पसंद के अनुसार बी.कॉम कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: B.Com की फुल-फॉर्म (full form) क्या होती है ?
उत्तर: B.Com की फुल-फॉर्म “बैचलर ऑफ़ कॉमर्स (Bachelor of Commerce)” होती है।

प्रश्न 2: B.Com कितने वर्ष का कोर्स है ?
उत्तर: B.Com 3-वर्ष का स्नातक (ग्रेजुएशन) कोर्स होता है।

प्रश्न 3: B.Com और B.Com (ऑनर्स) में क्या अंतर (difference) है ?
उत्तर: B.Com (ऑनर्स) में आप जिस विषय से ऑनर्स कोर्स कर रहे हैं उस विषय की अन्य विषयों से अधिक विशेषज्ञता और गहराई से पढ़ाई कराई जाती है। अतः सम्बंधित ऑनर्स विषय के पाठ्यक्रम का विशेषज्ञता एवं कठिनाई स्तर अन्य विषयों से अधिक हो सकता है। सामान्य B.Com कोर्स में सभी विषयों की समान रूप से पढ़ाई कराई जाती है।

प्रश्न 4: क्या B.Com कोर्स पत्राचार या कॉरेस्पोंडेंस (Correspondence) माध्यम से किया जा सकता है ?
उत्तर: हाँ, B.Com कोर्स पत्राचार या कॉरेस्पोंडेंस (Correspondence) माध्यम से किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!