यदि आप “IBPS PO परीक्षा” या “SBI PO परीक्षा” या अन्य किसी बैंक PO परीक्षा (IBPS RRB परीक्षा आदि) की तैयारी करना चाहते हैं और इसके लिए कोई अच्छा कोचिंग संस्थान ढूंढ रहे हैं तो आपकी तलाश यहाँ समाप्त होगी। यहाँ पर इस लेख में आपको किसी भी बैंक PO परीक्षा की तैयारी के लिए 5 श्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों के बारे में जानकारी दी जायेगी। अतः आइये जानते हैं कि भारत में बैंक PO की तैयारी के लिए best कोचिंग संस्थान कौनसे हैं।
Table of Contents
Bank P.O. Exams के लिए top Coaching Centers
भारत में बैंक P.O. की तैयारी के लिए प्रत्येक राज्य में अनेक अच्छे कोचिंग संस्थान मौजूद हैं, परन्तु उनमें से कुछ श्रेष्ठ कोचिंग संस्थान निम्नलिखित हैं:-
इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग ट्रेनिंग (IBT)
भारत में बैंक P.O. की तैयारी के लिए “इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग ट्रेनिंग (IBT)” अच्छे कोचिंग संस्थानों में से एक है। इस कोचिंग संस्थान की शाखाएं दिल्ली सहित पश्चिम बंगाल, असम, ओड़िशा, आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार के कई स्थानों पर मौजूद हैं। इस कोचिंग संस्थान से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इनकी वेबसाइट ibtindia.com पर जा सकते हैं।
BSC Academy
बैंक PO की तैयारी के लिए भारत के श्रेष्ठ कोचिंग संस्थानों में “BSC Academy” एक जाना-माना नाम है और यह कई वर्षों से बैंकिंग के क्षेत्र में नौकरी के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षाओं के लिए कोचिंग देता रहा है। यह कोचिंग संस्थान दिल्ली और चंडीगढ़ सहित भारत के अनेक शहरों में मौजूद है। इस कोचिंग संस्थान से सम्बंधित अधिक जानकारी आप इनकी आधिकारिक वेबसाइट bscacademy.com पर जा कर प्राप्त कर सकते हैं।
Career Launcher (करियर लॉन्चर)
“Career Launcher (करियर लॉन्चर)” नामक कोचिंग संस्थान भी भारत में बैंक PO की विभिन्न परीक्षाओं की कोचिंग के लिए एक बेहतरीन विकल्प है। इस कोचिंग संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट careerlauncher.com है, जहाँ पर आप इस संस्थान से सम्बंधित अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पैरामाउंट कोचिंग संस्थान
बैंक PO परीक्षाओं के लिए विभिन्न कोचिंग संस्थानों में “पैरामाउंट कोचिंग संस्थान” एक अच्छा कोचिंग संस्थान है। इस कोचिंग संस्थान की शाखाएं दिल्ली, लखनऊ, पटना और चंडीगढ़ सहित भारत के अनेक शहरों में मौजूद है। इस संस्थान से सम्बंधित अधिक जानकारी आप इनकी वेबसाइट paramountcoaching.in पर प्राप्त कर सकते हैं।
Mahendra’s कोचिंग संस्थान
बैंक PO के लिए आयोजित की जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए अच्छे कोचिंग संस्थानों की हमारी सूची में अंतिम नाम “Mahendra’s कोचिंग संस्थान” का है। यह संस्थान दिल्ली, मेरठ, लखनऊ सहित भारत के अनेक शहरों में मौजूद है। इस कोचिंग संस्थान से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप उनकी वेबसाइट mahendras.org पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
निष्कर्ष
यहाँ पर इस लेख के माध्यम से हमने आपको बैंक P.O. परीक्षा की तैयारी के लिए 5 अच्छे कोचिंग संस्थानों की जानकारी दी है। यदि आप भी बैंक P.O. परीक्षा के माध्यम से भारत के विभिन्न बैंकों में नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं और इसके लिए कोचिंग भी लेना चाहते हैं तो आप उपरोक्त में से किसी भी कोचिंग संस्थान से कोचिंग ले सकते हैं। भारत में उपरोक्त कोचिंग संस्थानों के अलावा अन्य कई अच्छे कोचिंग संस्थान भी मौजूद हैं और यह लेख मात्र आपको जानकारी देने के लिए है। अतः, कोचिंग लेने से सम्बंधित निर्णय अपनी योग्यता, इच्छा और संस्थान के सभी मापदंडों की जानकारी प्राप्त करके ही लें।
Ham isme cam kre ge
Sir fees kitani lagegi
9839268124/9569135610