भारत में अधिकतर छात्र / अभ्यर्थी डॉक्टर, इंजीनियर, चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A.), वकील, बैंक मैनेजर, टीचर या सरकारी नौकरी आदि को अपने करियर विकल्प के रूप में चुनना चाहते हैं। परन्तु भारत में इन मुख्यधारा के करियर विकल्पों के अलावा कुछ लीक से हटकर बेहतरीन करियर विकल्प उपलब्ध हैं, जो नौकरी या बिज़नेस के रूप में किये जा सकते हैं। यहाँ पर इस लेख में आपको भारत के कुछ ऐसे ही लीक से हटकर करियर विकल्पों के बारे में जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं भारत के लीक से हटकर 10 करियर विकल्पों के बारे में।
Table of Contents
लीक से हटकर 10 करियर विकल्प
टूरिस्ट गाइड
यदि आप घूमने-फिरने का शौक़ रखते हैं और आपको अलग-अलग खूबसूरत स्थानों पर घूमना पसंद है तो आप अपने इस शौक़ को टूरिस्ट गाइड बनकर एक बेहतरीन करियर में बदल सकते हैं। एक टूरिस्ट गाइड मुख्यतः पर्यटकों को किसी भी पर्यटन स्थल की विशेषज्ञता के साथ-साथ उसके इतिहास और अन्य मेहत्ताओं के बारे में बताता है। टूरिस्ट गाइड बनने की प्रक्रिया और टूरिस्ट गाइड के करियर से सम्बंधित विभिन्न जानकारियों के लिए आप हमारा लेख “टूरिस्ट गाइड कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
फोटोग्राफर
भारत में लीक से हटकर करियर विकल्पों की सूची में फोटोग्राफी भी एक बेहतरीन करियर विकल्प है। यदि आपको फोटोग्राफी पसंद है तो आप फोटोग्राफी को एक पेशेवर करियर विकल्प के रूप में अपना सकते हैं। फोटोग्राफी के क्षेत्र में अभ्यर्थियों के समक्ष फैशन फोटोग्राफर, पत्रिका और समाचारपत्र विज्ञापन फोटोग्राफर, शादी एवं समारोह फोटोग्राफर, वन्यजीव फोटोग्राफर, संगीत कार्यक्रम फोटोग्राफर आदि बनने के विकल्प उपलब्ध होते हैं। फोटोग्राफर बनने की प्रक्रिया से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए आप हमारा लेख “प्रोफ़ेशनल फोटोग्राफर कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
मर्चेंट नेवी
यदि आप अपनी नौकरी में दुनिया घूमना चाहते हैं और साथ में एक अच्छा वेतन भी पाना चाहते हैं तो मर्चेंट नेवी आपके लिए एक बेहतरीन करियर विकल्प है। मर्चेंट नेवी में आप डेक कैडेट, इंजीनियर, GP रेटिंग या कैटरिंग विभाग में शुरुआती नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। मर्चेंट नेवी के विभिन्न पदों और उन पदों पर नियुक्ति से सम्बंधित विभिन्न जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा लेख “मर्चेंट नेवी में नौकरी कैसे पाएं” पढ़ सकते हैं।
रेडियो जॉकी (R.J.)
यदि आप एक खूबसूरत आवाज़ के मालिक हैं और आप किसी भी विषय पर बात करके श्रोताओं को बाँध कर रखने की कला जानते हैं तो आप रेडियो जॉकी (R.J.) के रूप में एक बेहतरीन करियर विकल्प चुन सकते हैं। भारत में अलग-अलग स्थानों पर अनेक F.M. चैनल होने के कारण R.J. की नौकरी के लिए रिक्तियां होने की संभावना रहती है। R.J. बनने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा लेख “रेडियो जॉकी (R.J.) क्या होता है और R.J. कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
एक्टर
यदि आपको एक्टिंग का क्षेत्र अपनी और खींचता है और आप एक्टर बनने से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमारा लेख “एक्टर कैसे बनें” पढ़ सकते हैं। भारत में लीक से हटकर करियर विकल्पों में एक्टिंग करियर बहुत से युवाओं को अपनी और खींचता है। भारत में एक एक्टर के लिए फ़िल्म इंडस्ट्री, टीवी सीरियल, थिएटर, विज्ञापन जगत आदि के रूप में कई क्षेत्र मौजूद हैं।
एनिमेटर
भारत के लीक से हटकर करियर विकल्पों की हमारी सूची में अगला विकल्प “एनिमेटर” का है। एनीमेशन के क्षेत्र में कार्य करने वाले पेशेवर व्यक्तियों को एनिमेटर कहते हैं। एक एनिमेटर मुख्यतः कार्टून फ़िल्म और धारावाहिक, वीडियो गेम, गेमिंग एप्प आदि बनाने वाली कंपनियों में कार्य करते हैं। एनीमेशन क्षेत्र और एनिमेटर बनने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “एनीमेशन क्या है और एनीमेशन कोर्स कैसे करें” पढ़ सकते हैं।
ब्लॉगर
यदि आप भारत में लीक से हटकर कोई करियर विकल्प चुनना चाहते हैं तो आप ब्लॉगिंग के क्षेत्र में भी अपना भाग्य अपना सकते हैं। ब्लॉगर बनने से सम्बंधित विभिन्न जानकारियों के लिए आप हमारा लेख “ब्लॉगर कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ
भारत में लगातार होने वाले आवासीय और वाणिज्यिक भवनों के निर्माण कार्यों के कारण वास्तु शास्त्र विशेषज्ञों की मांग सदैव बनी रहती है और भारत में वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ अधिक भी नहीं हैं। अतः लीक से हटकर करियर विकल्पों को चुनने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के समक्ष वास्तु शास्त्र के क्षेत्र में अपना करियर बनाने का एक विकल्प भी उपलब्ध है। वास्तु शास्त्र विशेषज्ञ बनने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “वास्तु शास्त्र क्या है और कैसे सीखें” पढ़ सकते हैं।
पत्रकार
भारत में एक पत्रकार का करियर विकल्प भी लीक से हटकर करियर विकल्पों में से एक बेहतरीन करियर विकल्प है। एक पत्रकार के समक्ष टीवी न्यूज़ चैनल, रेडियो समाचार, समाचारपत्र आदि पत्रकारिता क्षेत्रों में नौकरी करने का विकल्प उपलब्ध होता है। पत्रकार बनने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी के लिए आप हमारा लेख “पत्रकार कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
फैशन डिज़ाइनर
लीक से हटकर करियर विकल्पों की हमारी सूची में अंतिम प्रविष्टि ‘फैशन डिज़ाइनर’ की है। फैशन डिजाइनिंग कोर्स और फैशन डिज़ाइनर बनने से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए आप हमारा लेख “NIFT क्या है और फैशन डिज़ाइनर कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।