M.Com kya hai aur kaise kare

भारत में M.Com एक 2-वर्षीय स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) कोर्स है जो B.Com के बाद किया जा सकता है। M.Com कोर्स में कॉमर्स, बिज़नेस, बैंकिंग, एकाउंटिंग, मैनेजमेंट आदि से सम्बंधित विषयों की पढ़ाई कराई जाती है। चूँकि M.Com एक स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) कोर्स है तो इसमें उक्त विषयों की पढ़ाई का स्तर कॉमर्स में विशेषज्ञता प्रदान करने वाला होता है। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको M.Com कोर्स से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी जाएंगी। अतः आइये जानते हैं कि M.Com क्या है और M.Com कोर्स कैसे करें।

M.Com क्या है

M.Com एक 2-वर्षीय पोस्ट-ग्रेजुएशन (स्नातकोत्तर) कोर्स है जिसको B.Com उत्तीर्ण छात्र कर सकते हैं। M.Com कोर्स छात्रों को कॉमर्स विषय में विशेषज्ञता प्रदान करता है। M.Com में मुख्यतः कॉमर्स, एकाउंटिंग, बैंकिंग, मैनेजमेंट, बिज़नेस आदि से सम्बंधित विषय पढ़ाये जाते हैं और छात्रों को इन क्षेत्रों में ही करियर बनाने के लिए तैयार किया जाता है।

M.Com की full form “Master of Commerce” होती है।

M.Com में एडमिशन लेने की योग्यता क्या है

भारत में M.Com में एडमिशन लेने के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित B.Com डिग्री धारक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। M.Com में एडमिशन लेने के लिए B.Com डिग्री में प्राप्त न्यूनतम निर्धारित अंक सम्बंधित विश्वविद्यालय / शिक्षण संस्थान और अभ्यर्थियों के आरक्षित / अनारक्षित वर्ग पर निर्भर करते हैं।

M.Com कोर्स की प्रवेश प्रक्रिया (Admission Procedure) क्या है

भारत के अधिकतर मुख्य विश्वविद्यालयों में M.Com कोर्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन दिया जाता है। अतः छात्रों को सम्बंधित प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है और उसको उत्तीर्ण करना होता है। कुछ विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) B.Com में प्राप्तांकों के आधार पर बनाई गयी मेरिट सूची के आधार पर भी M.Com कोर्स में एडमिशन देते हैं।

M.Com कोर्स के top / best कॉलेज

भारत में M.Com कोर्स के कुछ टॉप या श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान निम्नलिखित हैं:-

  • श्रीराम कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, दिल्ली
  • लेडी श्रीराम महिला कॉलेज, दिल्ली
  • लॉयला कॉलेज, चेन्नई
  • सेंट ज़ेवियर कॉलेज, चेन्नई
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
  • हिन्दू कॉलेज, दिल्ली
  • सिम्बायोसिस आर्ट्स एवं कॉमर्स कॉलेज, पुणे
  • हंसराज कॉलेज, दिल्ली
  • स्टेला मॉरिस कॉलेज, चेन्नई
  • सेंट जोसफ कॉलेज ऑफ़ कॉमर्स, बेंगलुरु

M.Com के subject (विषय)

भारत में M.Com कोर्स में मुख्यतः निम्नलिखित पाठ्यक्रम / विषयों से सम्बंधित पढ़ाई कराई जाती है:-

  • कॉमर्स
  • मैनेजमेंट
  • बैंकिंग
  • फाइनेंस
  • बिज़नेस
  • टैक्स
  • एकाउंटिंग; आदि।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आपको “M.Com क्या है” और M.Com कोर्स से सम्बंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी हैं। यदि आप भी M.Com करना चाहते हैं तो आप इस जानकारी का लाभ उठा कर भारत के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में से अपने पसंदीदा शिक्षण संस्थान से अपनी योग्यता के अनुसार M.Com कर सकते हैं।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: M.Com की full form क्या है ?
उत्तर: M.Com की full form “Master of Commerce” है।

प्रश्न 2: क्या B.A. के बाद M.Com कर सकते हैं ?
उत्तर: नहीं, BA के बाद M.Com नहीं कर सकते हैं। M.Com कोर्स में प्रवेश लेने के लिए मात्र B.Com डिग्री धारक अभ्यर्थी योग्य होते हैं।

प्रश्न 3: क्या B.Sc के बाद M.Com कर सकते हैं ?
उत्तर: नहीं, B.Sc के बाद M.Com नहीं कर सकते हैं। M.Com कोर्स में प्रवेश लेने के लिए मात्र B.Com डिग्री धारक अभ्यर्थी योग्य होते हैं।

प्रश्न 4: B.Com के अलावा अन्य कौन M.Com कर सकता है ?
उत्तर: भारत के कुछ विश्वविद्यालय (यूनिवर्सिटी) / शिक्षण संस्थान B.Com के अलावा मैनेजमेंट / बिज़नेस मैनेजमेंट / बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन आदि विषयों से ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को M.Com कोर्स में एडमिशन दे सकते हैं। इस से सम्बंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी सम्बंधित यूनिवर्सिटी की वेबसाइट जाँच सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!