Painter (पेंटर) वह आर्टिस्ट होते हैं जो अपने जीवनयापन के लिए पेंटिंग (Painting) या चित्रकला करते हैं और Painting के क्षेत्र में अपना करियर बनाते हैं। ‘पेंटिंग’ फाइन आर्ट्स का एक आकर्षक विषय होता है, जो रंगों और रेखाचित्रों से भरपूर होता है। Painting का क्षेत्र मात्र चित्र या पेंटिंग बनाने तक ही सीमित नहीं होता है, बल्कि इसमें इंटीरियर डिजाइनिंग, दीवार पेंटिंग के माध्यम से घर की सजावट और अन्य विभिन्न सजावट तकनीक शामिल होती हैं। अतः आज के युग में एक पेंटर केवल चित्रकला तक ही सीमित ना होकर कंप्यूटर और विभिन्न सॉफ्टवेयरों का प्रयोग करके कई बड़ी औद्योगिक और आवासीय परियोजनाओं के पेंटिंग और सजावट का कार्य भी करते हैं। यदि आप भी एक पेंटर बनना चाहते हैं तो और यह जानना चाहते हैं कि पेंटर कैसे बनें, तो इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि पेंटर कैसे बनें ?
Table of Contents
पेंटर (Painter) क्या होता है
Painter (पेंटर) एक आर्टिस्ट होता है जो पेंटिंग या चित्रकला को अपने करियर के रूप में चुनता है। एक Painter का करियर मुख्यतः विभिन्न रंगों और रेखाचित्रों से भरपूर होता है और वह किसी व्यक्ति से लेकर वन्यजीवों के चित्र बनाने से लेकर दीवार पेंटिंग और अन्य सम्बंधित कार्य कर सकता है। पेंटिंग करियर रंगों का प्रयोग करके चित्रकला से बाहर निकलकर अब कंप्यूटर और अन्य सॉफ्टवेयरों का प्रयोग करके पेंटिंग करने तक पहुँच चुका है। परन्तु पारंपरिक कला कभी मरती नहीं है, अतः हाथ से चित्र बनाने वाले चित्रकारों की सराहना करने वाले और आधुनिक कला पेंटिंग (मॉडर्न आर्ट पेंटिंग) करने वाले पेंटर आर्टिस्टों को एक बेहतरीन वेतन देने वाले व्यक्ति और कंपनियां आज भी मौजूद हैं।
Painter (पेंटर) क्या काम करता है
भारत में एक पेंटर मुख्यतः निम्नलिखित कार्य करता है:-
- हाथ से चित्रकारिता;
- मॉडर्न आर्ट पेंटिंग;
- दीवार पेंटिंग;
- पेंटिंग के माध्यम से इंटीरियर डिजाइनिंग;
- बड़ी औद्योगिक और आवासीय परियोजनाओं में पेंटिंग;
- विभिन्न सॉफ्टवेयरों का प्रयोग करके कंप्यूटर पेंटिंग; आदि।
पेंटर कैसे बनें
पेंटिंग में करियर बनाने के इच्छुक अभ्यर्थियों को किसी शैक्षिक योग्यता से अधिक पेंटिंग स्किल्स या कौशल की आवश्यकता होती है। अतः एक पेंटर बनने के लिए कोई शैक्षिक योग्यता निर्धारित नहीं होती है, परन्तु आप पेंटिंग के क्षेत्र की बारीकियों को समझने के लिए निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:-
- आई.टी.आई. से पेंटिंग सर्टिफिकेट कोर्स (8वीं कक्षा के बाद);
- पॉलिटेक्निक संस्थानों से पेंटिंग में डिप्लोमा (10वीं कक्षा के बाद);
- ‘B.A. (फाइन आर्ट्स)’ या ‘बैचलर ऑफ़ फाइन आर्ट्स (B.F.A.)’ डिग्री कोर्स (12वीं कक्षा के बाद);
उपरोक्त में से कोई भी कोर्स करके आप किसी स्थापित पेंटर के साथ काम करके पेंटिंग को प्रैक्टिकल रूप से सीख सकते हैं और अपने करियर की शुरुआत कर सकते हैं।
ये भी पढ़े:
पेंटर के लिए करियर विकल्प
भारत में एक पेंटर (Painter) के समक्ष निम्नलिखित करियर विकल्प मौजूद हैं:-
- किसी स्थापित पेंटर के साथ या पेंटिंग कंपनी में नौकरी करना;
- किसी आवसीय परियोजना में पेंटिंग का कार्य करना;
- किसी औद्योगिक परियोजना में पेंटिंग का कार्य करना;
- अपनी कोई पेंटिंग कंपनी/ फर्म बनाना और विभिन्न परियोजनाओं में काम करना;
- एक पेंटर के तौर पर अपनी दुकान खोलना;
- पेंटिंग के क्षेत्र में उच्च शिक्षा प्राप्त करके पेंटिंग/ ड्राइंग टीचर बनना;
- कंप्यूटर / पेंटिंग सॉफ्टवेयरों का ज्ञान प्राप्त करके ग्राफ़िक डिज़ाइनर बनना;
- फिल्मों / टीवी चैनलों / पत्रिकाओं आदि में आर्ट डायरेक्टर बनना; आदि।
पेंटर की सैलरी
यदि आप एक पेंटर के तौर पर सरकारी नौकरी (टीचर, रक्षा विभाग आदि) प्राप्त कर लेते हैं तो आपको सम्बंधित सरकारी विभाग के वेतनमान के आधार पर सैलरी मिलती है। परन्तु यदि आप पेंटर के रूप में कोई प्राइवेट नौकरी करते हैं तो आपकी सैलरी आपके कौशल और अनुभव के आधार पर 10 हजार रूपये प्रति माह से लेकर 50 हजार रूपये प्रति माह तक हो सकती है।
इसके अलावा यदि आप पेंटर के तौर पर अपनी दुकान, कंपनी या फर्म खोलते हैं तो इसमें आपकी कमाई आपके क्षेत्र, आपकी ग्राहकी और मेहनत पर निर्भर करती है।
यह भी पढ़ें:
निष्कर्ष
यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको पेंटर बनने से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जैसे कि पेंटर (Painter) क्या होता है, Painter (पेंटर) क्या काम करता है, पेंटर कैसे बनें, पेंटर के लिए करियर विकल्प, पेंटर की सैलरी, आदि। यदि आप भी एक पेंटर बनना चाहते हैं तो आप इस जानकारी का लाभ उठा कर पेंटर बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।