post office MIS scheme

यदि आप एकमुश्त धनराशि जमा करा कर घर बैठे मासिक ब्याज राशि कमाना चाहते हैं तो इसके लिए पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम एक बेहतर विकल्प है। MIS स्कीम या Monthly Income Scheme (मासिक आय योजना) भारत के किसी भी प्रधान डाकघर या उप डाकघर में की जा सकती है। इस स्कीम का श्रेष्ठ लाभ यह है कि आप इस योजना में सामान्य बचत खाते (Savings Account) से अधिक ब्याज पर ब्याज के रूप में मासिक आय के साथ- साथ परिपक्वता पर एकमुश्त जमा सम्पूर्ण धनराशि वापिस प्राप्त करते हैं।

यहाँ पर इस लेख में आपको डाकघर की ‘मासिक आय योजना (MIS)’ से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। अतः आइये जानते हैं कि पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम क्या है ?

MIS स्कीम क्या है

‘Monthly Income Scheme’ या ‘मासिक आय योजना’ या ‘MIS स्कीम’ भारतीय डाक विभाग की एक निवेश योजना है जिसमें अनुमत सीमा के भीतर एकमुश्त धनराशि जमा कराने पर निर्धारित ब्याज दर पर 5 वर्षों तक ब्याज के रूप में मासिक आय और परिपक्वता पर शुरुआती जमा एकमुश्त धनराशि वापिस मिलने का प्रावधान है।

अतः यह निवेश योजना उन निवेशकों के लिए श्रेष्ठ है जो कुछ निर्धारित धनराशि को कुछ वर्षों तक सुरक्षित रखना चाहते हैं और साथ में प्रत्येक महीने कुछ आय भी प्राप्त करना चाहते हैं।

MIS खाते में कितनी धनराशि जमा करा सकते हैं

पोस्ट ऑफिस MIS स्कीम के एकल खाते में न्यूनतम 1500/- रूपये और अधिकतम 4.50 लाख रूपये और संयुक्त खाते में न्यूनतम 1500/- रूपये और अधिकतम 9 लाख रूपये एकमुश्त जमा किये जा सकते हैं।

मासिक आय योजना (MIS) खाता कहाँ खुलवा सकते हैं

मासिक आय योजना (MIS) खाता भारत के किसी भी प्रधान डाकघर (Head Post Office) या उप डाकघर (Sub Post Office) में खुलवाया जा सकता है।

Post Office MIS स्कीम खाता कौन खुलवा सकता है

भारत का कोई भी व्यस्क व्यक्ति Post Office MIS खाता खुलवा सकता है। यह खाता कोई भी एक व्यस्क भारतीय नागरिक एकल रूप से दो व्यस्क भारतीय नागरिक व्यक्ति संयुक्त रूप से खुलवा सकते हैं।

भारत का कोई भी व्यस्क व्यक्ति डाकघर में एक से अधिक MIS खाते भी खुलवा सकता है परन्तु सभी खातों में कुल जमा धनराशि 4.50 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

भारतीय डाकघर में 10 वर्ष से ऊपर की आयु के अवयस्क बालक/ बालिका के नाम से भी MIS खाता खुलवाया जा सकता है, परन्तु अवयस्क खाते में अधिकतम 3 लाख रूपये ही जमा कराये जा सकते हैं।

MIS खाता किसी प्रवासी भारतीय (NRI) या अविभाजित हिन्दू परिवार (HUF) के नाम पर नहीं खुलवाया जा सकता है।

MIS स्कीम की परिपक्वता अवधि कितनी होती है

MIS खाते की कुल अवधि 5 वर्ष की होती है और इसमें 5 वर्षों तक प्रत्येक माह शुरुआती जमा एकमुश्त धनराशि पर ब्याज के रूप में मासिक आय और maturity (परिपक्वता) पर शुरुआती जमा धनराशि वापिस मिलने का प्रावधान है।

यदि आप MIS खाते को 5 वर्ष की परिपक्वता अवधि पूरी होने से पहले बंद कराना चाहते हैं तो ऐसा आप 1 वर्ष के बाद मूल जमा धनराशि में नियमानुसार कुछ कटौती के बाद कर सकते हैं। परन्तु इस स्कीम का सम्पूर्ण लाभ 5 वर्ष की परिपक्वता अवधि सम्पूर्ण करने पर ही मिलता है।

MIS स्कीम पर ब्याज या मासिक आय कितनी मिलती है

भारत में मौजूद अन्य निवेश योजनाओं की भांति डाकघर MIS स्कीम पर मिलने वाला ब्याज भी समय-समय पर बदलता रहता है। यह लेख लिखे जाने वाले दिन वर्तमान में MIS स्कीम पर ब्याज दर 6.60% है। अतः उदाहरण के तौर पर यदि आप MIS स्कीम में 4 लाख रूपये का निवेश करते हैं तो आपको वर्तमान ब्याज दर पर 5 वर्षों तक 2200/- रूपये प्रति माह की मासिक आय और 5 वर्षों की परिपक्वता अवधि पूरी होने पर 4 लाख रूपये परिपक्वता राशि के रूप में मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘सुकन्या समृद्धि योजना’ क्या है ?

MIS स्कीम की परिपक्वता पर आयकर (इनकम टैक्स) नियम

  • MIS स्कीम में जमा धनराशि पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत कोई छूट प्राप्त नहीं होती है।
  • MIS स्कीम पर मिले ब्याज (मासिक आय) पर नियमानुसार इनकम टैक्स देय होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!