Table of Contents
परिचय
भारत में 10th क्लास के बाद पढ़ाई के कई विकल्प मौजूद हैं और इसके साथ ही 10th के बाद नौकरी पाने के भी कई विकल्प हैं। इन विकल्पों के कारण ही 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले अनेक छात्र भ्रम की स्थिति में रहते हैं कि 10th के बाद क्या करें और कौनसा कोर्स या नौकरी करें। छात्रों के इस भ्रम को दूर करने के लिए ही हम यह लेख प्रस्तुत कर रहे हैं। इस लेख के माध्यम से हम 10वीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों को उनके समक्ष मौजूद पढ़ाई और नौकरी के विभिन्न मुख्य विकल्पों की सूचना देंगे। 10th के बाद पढ़ाई करें या नौकरी करें और पढ़ाई करें तो किन विषयों की करें; इन सवालों के जवाब में ही छात्रों के भविष्य की रूपरेखा तैयार होती है। अतः आइये जानते हैं कि 10th के बाद क्या करें अर्थात 10th के बाद कौनसा कोर्स करें या 10th के बाद कौनसी job करें।
10th के बाद 11th में पढ़ाई के लिए विषयों के विकल्प
भारत में 10वीं कक्षा तक विद्यालयों में लगभग सभी विषयों की पढ़ाई कराई जाती है; जैसे कि अंग्रेजी, हिंदी, गणित, साइंस/ विज्ञान (भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान) और सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, नागरिकशास्त्र और अर्थशास्त्र)। परन्तु 10th के बाद 11th और 12th क्लास में आपको विज्ञान/ साइंस या कॉमर्स या आर्ट्स के विषयों में से किसी एक संकाय के ही विषयों की पढ़ाई करने का विकल्प उपलब्ध होता है। अब हम इन तीनों विकल्पों में मौजूद विभिन्न विषय और उनकी पढ़ाई से सम्बंधित विभिन्न बातों पर चर्चा करेंगे।
विज्ञान (Science)
10th के बाद 11th क्लास में साइंस या विज्ञान विषयों में पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के समक्ष भी 2 विकल्प मौजूद होते हैं- मेड़िकल या नॉन-मेड़िकल।
मेड़िकल (Medical): साइंस या विज्ञान संकाय में मेड़िकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 11th और 12th क्लास में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान के तीन अनिवार्य विषयों और सीबीएसई या सम्बंधित राज्य बोर्ड के नियमानुसार मुख्यतः अंग्रेजी/ हिंदी/ कंप्यूटर/ शारीरिक शिक्षा आदि विषयों में से एक अनिवार्य भाषा विषय सहित दो विषयों की पढ़ाई करनी होती है। अर्थात 11th और 12th में मेड़िकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), जीव विज्ञान (Biology), एक भाषा विषय और एक अन्य विषय सहित कुल 5 विषयों की पढ़ाई करनी होती है। मेड़िकल (Medical) की पढ़ाई करने वाले छात्रों के समक्ष 12th क्लास के बाद सम्बंधित पढ़ाई कर के डॉक्टर, फार्मासिस्ट, नर्स, टीचर आदि को मुख्य कैरियर के रूप में चुनने का विकल्प मौजूद होता है।
नॉन-मेड़िकल (Non-Medical): साइंस या विज्ञान संकाय में नॉन-मेड़िकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 11th और 12th क्लास में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के तीन अनिवार्य विषयों और सीबीएसई या सम्बंधित राज्य बोर्ड के नियमानुसार मुख्यतः अंग्रेजी/ हिंदी/ कंप्यूटर/ शारीरिक शिक्षा आदि विषयों में से एक अनिवार्य भाषा विषय सहित दो विषयों की पढ़ाई करनी होती है। अर्थात 11th और 12th में नॉन-मेड़िकल की पढ़ाई करने वाले छात्रों को भौतिक विज्ञान (Physics), रसायन विज्ञान (Chemistry), गणित (Maths), एक भाषा विषय और एक अन्य विषय सहित कुल 5 विषयों की पढ़ाई करनी होती है। नॉन-मेड़िकल (Non-Medical) की पढ़ाई करने वाले छात्रों के समक्ष 12th क्लास के बाद सम्बंधित पढ़ाई कर के इंजीनियर, टीचर आदि को मुख्य कैरियर के रूप में चुनने का विकल्प मौजूद होता है।
कॉमर्स (Commerce)
कॉमर्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 11th और 12th क्लास में एकाउंटेंसी, बिज़नेस स्टडीज़, अर्थशास्त्र (इकोनॉमिक्स), गणित/ इन्फार्मेटिक्स प्रैक्टिस और अंग्रेजी/ अन्य भाषा सहित कुल 5 विषयों की पढ़ाई करनी होती है। कॉमर्स से 12वीं करने वाले छात्रों के समक्ष 12th के बाद B.Com, BBA आदि कोर्स करने का विकल्प होता है। साथ ही C.A. का कोर्स करके चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने या कॉमर्स शिक्षक बनने का भी विकल्प उपलब्ध होता है।
आर्ट्स (Arts)
आर्ट्स की पढ़ाई करने वाले छात्रों को 11th और 12th क्लास में एक भाषा विषय और सामाजिक विज्ञान (इतिहास, भूगोल, राजनीति शास्त्र आदि) के विभिन्न विषयों सहित कुल 5 विषयों की पढ़ाई करनी होती है।
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी कैसे पाएं ?
10th के बाद अन्य कोर्स विकल्प
यदि आप 10th क्लास के बाद 11th या 12th ना करके कोई प्रोफ़ेशनल या पेशेवर कोर्स करना चाहते हैं तो इस से सम्बंधित भी पढ़ाई के अनेकों विकल्प मौजूद है जिनमें से मुख्य निम्नलिखित हैं :
पॉलिटेक्निक डिप्लोमा
साइंस और मैथ्स विषयों सहित 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के समक्ष 10th क्लास के बाद पॉलिटेक्निक कॉलेजों से इंजीनियरिंग विषयों में 3 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स करने का एक अच्छा विकल्प उपलब्ध है। पॉलिटेक्निक से इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने के बाद छात्र सरकारी या निजी विभागों में इंजीनियर के रूप में नौकरी कर सकते हैं या इंजीनियरिंग डिग्री कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं।
आईटीआई (ITI)
10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्रों के समक्ष भारत के सभी राज्यों में मौजूद विभिन्न इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (ITI) में कराये जाने वाले विभिन्न एक/ दो वर्षीय तकनीकी/ ग़ैर-तकनीकी सर्टिफिकेट कोर्सों के विभिन्न विकल्पों में से कोई कोर्स करने का विकल्प भी उपलब्ध है। आईटीआई (ITI) से सर्टिफिकेट कोर्स करने के उपरांत भी छात्र तकनीशियन, तकनीकी सहायक, मशीन ऑपरेटर, कंप्यूटर ऑपरेटर या कार मैकेनिक आदि के रूप में नौकरी कर सकते हैं या इंजीनियरिंग डिप्लोमा में प्रवेश पा सकते हैं।
10th के बाद नौकरी/ Job के विकल्प
यदि कोई छात्र 10th क्लास के बाद पढ़ाई ना कर के नौकरी करना चाहते हैं तो 10th के बाद सरकारी या प्राइवेट नौकरी करने के भी कई विकल्प भारत में मौजूद हैं। यहाँ पर हम भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों या विभागों में 10th के बाद सरकारी नौकरी पाने के मुख्य विकल्पों के बारे में जानेंगे।
Multi Tasking Staff (MTS)
10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली SSC MTS परीक्षा के माध्यम से केंद्र सरकार के मंत्रालयों और विभागों में Multi Tasking Staff (MTS) के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। यह पद पूर्व के चपड़ासी, माली, चौकीदार आदि पदों का बदला हुआ नाम और स्वरुप है। MTS पद, सम्बंधित नियुक्ति परीक्षा, प्रक्रिया आदि से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हेतू आप “SSC MTS परीक्षा क्या है ? Multi Tasking Staff (MTS) कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (BSF, CRPF आदि) में कांस्टेबल
10वीं के बाद अभ्यर्थी SSC द्वारा ही आयोजित की जाने वाली “Constable (GD) परीक्षा” के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (BSF, CRPF, CISF, SSB आदि) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। इस परीक्षा से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी पाने हेतू आप “SSC Constable (GD) परीक्षा क्या है” पढ़ सकते हैं।
भारतीय रेलवे विभाग में ग्रुप-D पद
10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली RRB Group- D परीक्षा के माध्यम से रेलवे में हेल्पर, ट्रैक मेंटेनर आदि पदों पर नियुक्त हो सकते हैं। इस से सम्बंधित सभी जानकारियां प्राप्त करने हेतू आप हमारा लेख “रेलवे में नौकरी कैसे पाएं” पढ़ सकते हैं।
ग्रामीण डाक सेवक
भारतीय डाक विभाग के विभिन्न पद जैसे कि ब्रांच पोस्टमास्टर, सहायक ब्रांच पोस्टमास्टर या ग्रामीण डाक सेवक के पद पर 10वीं में प्राप्त अंकों की मेरिट के आधार पर नौकरी पाई जा सकती है। सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी हेतू हमारा लेख “ग्रामीण डाक सेवक का क्या काम होता है और कैसे बनें” पढ़ें।
इंडियन आर्मी में सिपाही (Soldier)
10वीं कक्षा के बाद भारतीय थलसेना (इंडियन आर्मी) में सिपाही (जनरल ड्यूटी) के पद पर नियुक्ति पाने का भी एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है। यदि आप देश की सेवा करना चाहते हैं तो सरकारी नौकरियों में रक्षा सेनाओं में नौकरी करना सबसे बेहतर विकल्पों में से एक विकल्प है। अतः 10th के बाद योग्य अभ्यर्थी इंडियन आर्मी में सिपाही के पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। आर्मी में सिपाही बनने और आवेदन करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया और योग्यता जानने के लिए आप हमारा लेख “आर्मी में सिपाही कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।
उपरोक्त पदों के अलावा भी 10th क्लास के उपरांत केंद्र सरकार और विभिन्न राज्य सरकारों के अधीन विभागों में कुछ अन्य पदों पर भी सरकारी नौकरी प्राप्त की जा सकती है।
ये भी पढ़े: 10th में टॉप कैसे करें ?
नयी शिक्षा नीति (राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020)
निष्कर्ष
उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आपको 10th क्लास के बाद विभिन्न पढ़ाई और नौकरी के विकल्पों के बारे में उचित जानकारी प्राप्त हुई होगी। और इस जानकारी के माध्यम से आप अपनी पसंद के अनुसार एक उचित कोर्स या नौकरी का विकल्प चुन कर एक सुनहरा भविष्य बना सकते हैं।