accountant kya hota hai aur kaise bane

भारत में ही नहीं विश्व भर में कोई भी बिज़नेस किसी अकाउंटेंट के बिना नहीं चल सकता है। प्रत्येक व्यापारी या व्यवसायी को अपने व्यापार के एकाउंट्स (लेखा) की देखरेख के लिए अकाउंटेंट की आवश्यकता होती है। यदि आपकी रुचि भी एकाउंट्स में है और आप एक अकाउंटेंट के रूप में अपना करियर विकल्प चुनना चाहते हैं तो यहाँ पर आपको अकाउंटेंट बनने से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। अतः आइये जानते हैं कि अकाउंटेंट (Accountant) क्या होता है और अकाउंटेंट कैसे बनें ?

अकाउंटेंट (Accountant) क्या होता है

अकाउंटेंट बनने की योग्यता और प्रक्रिया जानने से पहले आइये यह जान लेते हैं कि अकाउंटेंट होता क्या है और वह क्या काम करता है। अकाउंटेंट, किसी भी कंपनी या बिज़नेस इकाई का एक ऐसा कर्मचारी होता है जो उस कंपनी या व्यापार इकाई के सभी लेखा खातों और वित्त संबंधी कार्यों को तैयार करता या करवाता है और उनका रख-रखाव करता है।

चूँकि अकाउंटेंट किसी भी बिज़नेस इकाई के लेखा और वित्तीय कार्यों से जुड़ा होता है, अतः अकाउंटेंट को सम्बंधित खातों आदि की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। इसके लिए एक अकाउंटेंट को विशिष्ट पढ़ाई और प्रशिक्षण की आवश्यकता होती है। अतः आइये आगे जानते हैं कि अकाउंटेंट कैसे बनें या अकौन्टन्ट बनने के लिए कौन से कोर्स या पढाई करें, आदि।

अकाउंटेंट कैसे बनें

आप भारत में एकाउंटेंट बनने के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजर सकते हैं:-

शिक्षा (कोर्स)

अकाउंटेंट बनने के लिए आप अपनी पसंद और योग्यता के आधार पर निम्नलिखित कोर्स विकल्पों में से कोई कोर्स कर सकते हैं:-

12वीं के बादB.Com या BBA
B.Com के बादM.Com या MBA
BBA के बादMBA
12वीं / ग्रेजुएशन के बादचार्टर्ड एकाउंटेंसी (C.A.) / कंपनी सेक्रेटरी (C.S.) कोर्स
अन्य कोर्स विकल्पएकाउंटेंसी से सम्बंधित कोई अन्य डिप्लोमा कोर्स

एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कोर्स

उपरोक्त कोर्स करने के उपरांत या साथ-साथ आपको एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर कोर्स भी करना चाहिए। भारत में एकाउंटिंग आदि के लिए अधिकतर Tally और Busy एकाउंटिंग सॉफ्टवेयरों का प्रयोग किया जाता है। अतः आप इनमें से कोई भी या अपनी पसंद के अनुसार कोई अन्य एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर का डिप्लोमा/ सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं। यह कोर्स मुख्यतः 3 माह से लेकर 1 वर्ष की अवधि के हो सकते हैं।

प्रशिक्षण (Training)

उपरोक्त लिखित शिक्षण चरणों के बाद एकाउंटिंग से सम्बंधित विभिन्न कार्यों की बारीकियां समझने और सीखने के लिए आपको कुछ समय (सप्ताहों या महीनों) का प्रशिक्षण लेने की भी आवश्यकता होती है। अतः यदि कोई प्रशिक्षण आपके किसी कोर्स का हिस्सा नहीं है तो आपको किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट (C.A.) या पहले से कार्यरत किसी अकाउंटेंट के अधीन एकाउंटिंग और ऑडिटिंग का प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहिए।

उपरोक्त लिखित तीनों चरण सफलतापूर्वक करने के बाद आप भारत में अकाउंटेंट बनने के लिए एकदम तैयार हो जाते हैं।

अकाउंटेंट के लिए करियर विकल्प

भारत में एक अकाउंटेंट निम्नलिखित क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकता है या कार्य कर सकता है:-

  • बैंक
  • अन्य वित्तीय संस्थान (इंश्योरेंस कंपनियां आदि)
  • सभी उत्पादन कंपनियां/ फर्म
  • सभी सेवा प्रदाता कंपनियां/ फर्म
  • कई सरकारी और अर्ध-सरकारी कार्यालय
  • चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) कंपनियां/ फर्म

उपरोक्त क्षेत्रों में अभ्यर्थी अपनी शैक्षिक योग्यता और अनुभव के आधार पर निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति प्राप्त कर सकता है:-

अकाउंटेंट की सैलरी (Salary)

भारत में एक अकाउंटेंट को शुरुआत में 15 हजार रूपये से लेकर 25 हजार रूपये प्रति माह तक वेतन मिल सकता है और अनुभव और वरिष्ठता के साथ-साथ यह बढ़ता रहता है। एक अनुभवी अकाउंटेंट जो एकाउंट्स मैनेजर या किसी समकक्ष या अन्य किसी ऊपर के पद पर कार्यरत होते हैं, उनको सम्बंधित कंपनी और उनके अनुभव के आधार पर 1 लाख रूपये प्रति माह या उस से भी कहीं अधिक salary मिल सकती है।

यदि आपकी नियुक्ति किसी सरकारी विभाग में हो जाती है तो आपको सम्बंधित केंद्र/ राज्य सरकार के मानकों के आधार पर सैलरी मिलती है।

यह भी पढ़ें: क्लर्क कैसे बनें ?

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको अकाउंटेंट बनने से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं, जैसे कि अकाउंटेंट क्या होता है, अकाउंटेंट कैसे बनें, अकाउंटेंट के लिए करियर विकल्प, अकाउंटेंट की सैलरी; आदि। अतः आप इस जानकारी का लाभ उठा कर सम्बंधित कोर्स करके भारत में अकाउंटेंट बन सकते हैं।

28 thoughts on “अकाउंटेंट (Accountant) क्या होता है और अकाउंटेंट कैसे बनें ?”
  1. sir mane 12th+iti kar rakhi h m accountant ka kam karu to kya karna h muje
    My Name =Deepak Phone Number =8607817421

    1. Sir me 12 th pass hu
      Or mujhe Assistant Accountant ka work karna hai. Mera pass 1 Year ka Diploma course or Tally Ka Certificate hai

  2. Sir me 12th pass hu or me accountant banna chahti hu kyaa accountant banne ke liye english bhi ani chahiye kyA plzz bataye

    1. My name is Monish raza
      Me 12th pass ker Chuka ho our me diploma in computer application ker Chuka ho DCA Mera complet ho chuka he our me computer course ki job karna chatha ho

    2. Hello sir good evening my name is Ruksana khatun my abhi B com semester 2 me ho or mujhe accountant Banna chahti hu iske liye mujhe kuch sujhaw de sakte hai thanku sir

  3. 10th 12th. B.A final
    Or ITI or 1years Ka computer
    Diploma experience
    Name . Maunu
    Mob. N. 6387084706
    Gram . Rajwara
    Post. Todi fatehpur
    Dist. Jhansi
    Up

  4. Hallo sir mera name Manisha hai m Fatehpur Shekhawati sikar jile s hu mujhe accounting ki job karni h plz jisme meri salary bhi achi ho plz help me

    1. Hello maidam jee aap kaha se hai aap naukri karna chahti hai to cantact keejiye 9753472586 25000 se 30 35 45 50000 salary hai

  5. sir mera b.com hua hain aur tally erp 9 bhi hua hain aur main charted accountant ke office main training bhi le raha hoon aur muze usme 1 year ka exp bhi hain ab muze acha job dhundna hain sir please guide me !

  6. Mein BA Graduation Kiya hai sath mein Tally course Kiya hai or mein accountant ka job ker rahi hu lekin mujhe CA ke under mein rehkar ekdum perfect accountant banna hai uske liye mujhe CA ke under mein rehkar ekdum perfect accountant banna hai

  7. Sir maine B.com kya hai or 1 year computer course diploma bhi hai or 9 month training bhi Li hai local accountant se lakin abhi perfect nahi hu please guide me

  8. sir main abhi b.com first year me ho aur me karol bagh me 1.5 yeras accoutant ka job kar rha ho aage ke liye please mujhe guide kre. please reply me on email.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!