‘बचत खाता’ या ‘Savings Account’ एक ऐसा सामान्य खाता होता है जो भारत में किसी भी बैंक या डाकघर की सभी नामित शाखाओं में खुलवाया जा सकता है और इसमें नियमानुसार कभी भी धनराशि की जमा- निकासी की जा सकती है। अतः एक बचत खाता किसी भी बैंक / डाकघर में किसी व्यक्ति द्वारा खुलवाने वाला सबसे बुनियादी खाता होता है जिसमें खाताधारक अपनी सुविधानुसार परन्तु नियमानुसार धनराशि की जमा-निकासी कर सकता है। यहाँ पर इस लेख में आपको भारतीय बैंकों और डाकघरों में बचत खाते से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियाँ मिलेंगी। अतः आइये जानते हैं कि बचत खाता क्या है और इस से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां।
Table of Contents
बचत खाता क्या है
बचत खाता या Savings Account किसी बैंक या डाकघर शाखाओं में खुलने वाला एक सामान्य बचत खाता होता है जिसमें खाताधारक की सुविधानुसार और नियमानुसार किसी भी समय धनराशि की लेन-देन या जमा-निकासी की जा सकती है।
किसी भी बैंक या डाकघर बचत खाते में जमा धनराशि पर खाताधारक को नियमानुसार ब्याज भी देय होता है परन्तु भारत में मौजूद सभी सरकार समर्थित निवेश योजनाओं में से बचत खाते पर ब्याज दर न्यूनतम होती है। न्यूनतम ब्याज दर होने के बावजूद बैंक या डाकघर बचत खाते में धनराशि की सुरक्षा और विश्वसनीयता एवं लेन-देन या जमा-निकासी की आसानी व्यक्तियों को बचत खाता खोलने के लिए प्रेरित करती है।
बचत खाता कौन खुलवा सकता है
भारत में 18 वर्ष की आयु प्राप्त कोई भी भारतीय नागरिक सम्बंधित बैंक/ डाकघर शाखा में KYC दस्तावेज़ दिखा कर अपने नाम से बचत खाता (Savings Account) खुलवा सकता है। भारत में बचत खाता किसी एक व्यस्क व्यक्ति के नाम से एकल रूप से या दो व्यस्क व्यक्तियों के नाम से संयुक्त रूप से खुलवाया जा सकता है। यदि 18 वर्ष से कम आयु के अवयस्क बालक के लिए बचत खाता खुलवाना है तो वह उसके माता-पिता या कानूनी अभिभावक द्वारा खुलवाया जा सकता है।
भारत में बचत खाता कहाँ खुलवाएं
भारत में बचत खाता किसी भी नामित बैंक या डाकघर शाखा में खुलवाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें:
1. PPF अकाउंट क्या है – सम्पूर्ण जानकारी।
2. सुकन्या समृद्धि योजना क्या है – सम्पूर्ण जानकारी।
3. किसान विकास पत्र (KVP) क्या है – सम्पूर्ण जानकारी।
4. शेयर मार्किट क्या है और शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाएं ?
भारत में बचत खाते कितने प्रकार के होते हैं
भारत में निम्नलिखित प्रकार के बचत खाते (Savings Account) खोले जाने का विकल्प उपलब्ध है:-
- नियमित बचत खाता
- वेतन आधारित बचत खाता
- वरिष्ठ नागरिक बचत खाता
- नाबालिगों के लिए बचत खाते
- जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट; आदि
आप उपरोक्त लिखित बचत खातों में से अपनी इच्छा और योग्यता के अनुसार कोई भी बचत खाता खुलवा सकते हैं।
बचत खाते पर ब्याज दर
भारत में बचत खातों पर ब्याज दर समय-समय पर बदलती रहती है और यह विभिन्न बैंकों के लिए और खाते में जमा कुल धनराशि के अनुसार भी भिन्न-भिन्न हो सकती है। अतः किसी भी बैंक या डाकघर में बचत खाता (Savings Account) खुलवाने से पहले सम्बंधित ब्याज दर अवश्य जाँच लें।
बचत खाते पर आयकर नियम
भारत में बचत खातों पर मिलने वाली ब्याज राशि आयकर (इनकम टैक्स) के अधीन आती है और इस पर खाताधारक को नियमानुसार इनकम टैक्स जमा कराना होता है।