NEET की तैयारी कैसे करें – 11th और 12th क्लास में साइंस के मेड़िकल विषयों की पढ़ाई करने वाले असंख्य छात्र 12th के बाद MBBS, BDS आदि कोर्स करके डॉक्टर बनना चाहते हैं। यही कारण है कि प्रत्येक वर्ष लाखों छात्र (लगभग 15 लाख) NEET परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं। नेशनल एलिजिबिलिटी- कम- एंट्रेंस टेस्ट (NEET) भारत के लगभग सभी मेड़िकल कॉलेजों के विभिन्न मेड़िकल कोर्सों में प्रवेश के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली एक राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है। NEET परीक्षा के माध्यम से छात्रों को AIIMS और JIPMER जैसे सर्वश्रेष्ठ मेड़िकल संस्थानों सहित भारत के सभी मेड़िकल कॉलेजों में MBBS, BDS, BAMS, B.V.Sc., B.Pharma आदि कोर्सों में एडमिशन मिलता है।

यदि आप यह जानना चाहते हैं कि उपरोक्त कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए NEET की तैयारी किस स्तर की और कैसी होनी चाहिए और इस परीक्षा में तैयारी का कितना महत्त्व है तो इसका अनुमान आप इस बात से ही लगा सकते हैं कि आवेदन करने वाले प्रत्येक 15 से 20 छात्रों में से केवल 1 ही छात्र NEET Exam उत्तीर्ण कर पाता है। अर्थात कुल लगभग 1 लाख सीटों के लिए प्रत्येक वर्ष लगभग 15 लाख से भी अधिक छात्र NEET परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।

NEET परीक्षा के उक्त प्रतियोगिता स्तर को देखते हुए आप इस परीक्षा की उचित और योजनाबद्ध तैयारी का महत्त्व समझ ही गए होंगे। अतः यदि आप यह जानना चाहते हैं कि NEET की तैयारी कैसे करें तो इस लेख के माध्यम से हम आपको इस से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करेंगे। तो आइये जानते हैं कि NEET की तैयारी कैसे करें।

NEET का syllabus और pattern

किसी भी परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले आपको उस परीक्षा का सिलेबस और पैटर्न पता होना चाहिए। अतः यहाँ पर सबसे पहले हम आपको NEET Exam के सिलेबस और पैटर्न के बारे में बताएँगे।

NEET का syllabus

NEET परीक्षा का सिलेबस 11th और 12th क्लास के Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) विषयों का सिलेबस ही होता है। अर्थात NEET परीक्षा में Physics (भौतिक विज्ञान), Chemistry (विज्ञान) और Biology (जीव विज्ञान) विषयों पर 11th और 12th क्लास के सिलेबस में से ही प्रश्न पूछे जाते हैं। परन्तु NEET परीक्षा के प्रश्नों का स्तर 11th और 12th के स्तर से थोड़ा अधिक या गहराई वाला हो सकता है और पूछे गए प्रश्नों में से कुछ प्रश्नों को हल करने के लिए छात्रों को विशेष स्किल्स या कौशल की आयश्यकता हो सकती है।

NEET का pattern

NEET परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार है :

विषय (Subject)प्रश्नों की संख्याअधिकतम अंक
भौतिक विज्ञान (Physics)45180
रसायन विज्ञान (Chemistry)45180
जीव विज्ञान (Biology)90360
कुल (Total)180720
  • NEET की परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के 4 अंक मिलते हैं और प्रत्येक गलत उत्तर देने पर 1 अंक काट लिया जाता है।
  • NEET परीक्षा में यदि किसी प्रश्न का उत्तर नहीं दिया जाता है तो ना कोई अंक मिलता है और ना ही कोई अंक काटा जाता है।
  • NEET परीक्षा की कुल समयावधि 3 घंटे की होती है।
  • NEET परीक्षा में सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक (4 विकल्पों वाले) होते हैं।

यह भी पढ़ें: कंबाइंड मेड़िकल सर्विसेज़ एग्ज़ाम क्या है ?

NEET exam की तैयारी कैसे करें

अब हम आपको NEET exam की तैयारी करने से सम्बंधित कुछ मेहत्त्वपूर्ण बातें बताएंगे, जो निम्नलिखित हैं:

  • सबसे पहले NEET exam के ऊपर लिखित सिलेबस और पैटर्न को समझिये।
  • उसके बाद आप फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी तीनों विषयों के सिलेबस (पाठ्यक्रम) के अनुसार ऐसे टॉपिक चुनिए जो आपको कम आते हैं। इन टॉपिकों पर ध्यान केंद्रित करने और इनकी तैयारी करने की आपको अधिक आवश्यकता है।
  • अब आपकी तैयारी के लिए बचे हुए समय को ऐसे विभाजित कीजिये कि जो टॉपिक आपको कम आते हैं आप उनकी उचित तैयारी कर सकें और जो आते हैं उनको समय-समय पर दोहरा सकें। इसके अनुसार एक टाइम-टेबल बना कर तैयारी आरम्भ कर दें।
  • इस बात पर अधिक ध्यान दें कि तीनों विषयों में से किसी भी विषय का कोई भी टॉपिक तैयारी के बिना छूट ना जाए। और यदि किसी कारणवश आपको लगता है कि आपके पास इतना समय नहीं है तो आप उन टॉपिकों को अंत के लिए छोड़ सकते हैं जिनमें से कम प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • चूँकि बायोलॉजी विषय पर अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं तो आप अपनी तैयारी बायोलॉजी से शुरू कर सकते हैं परन्तु इसका तात्पर्य यह नहीं है कि आप बाकी दोनों विषयों पर कम ध्यान देंगे। आपको परीक्षा के प्रतियोगिता स्तर को समझते हुए तीनों विषयों की तैयारी पर बराबर ध्यान देना होगा।
  • आप तीनों विषयों के मुख्य चित्र, फॉर्मूले, केमिकल equations आदि के अपनी आवश्यकता अनुसार नोट्स भी बना सकते हैं जिनको आप अंतिम समय में दोहरा सकते हैं।
  • जहाँ तक किताबों का सवाल है तो तीनों विषयों के लिए सबसे महत्त्वपूर्ण किताबें हैं 11th और 12th की NCERT की किताबें। यदि आप NEET परीक्षा मात्र उत्तीर्ण ही नहीं करना चाहते अपितु अच्छा रैंक भी लाना चाहते हैं तो यह मान लीजिये कि NCERT की किताबें ही उसकी कुंजी या चाबी है। अतः यह मान कर चलिए कि तीनों विषयों की NCERT की किताबों की प्रत्येक लाइन आपको समझनी है। उसके बाद आप दूसरी किताबों का अध्ययन कीजिये।
  • प्रतिदिन कम से कम 8 से 10 घंटे पढ़ाई कीजिये परन्तु साथ ही यह भी ध्यान रखिये कि सेहत ही सबसे बड़ा धन है, अतः अपनी नींद में कटौती मत कीजिये। और लगातार पढाई करने से अधिक थकान हो सकती है तो बीच-बीच में ब्रेक लेकर आप आराम या मनोरंजन भी कर सकते हैं।
  • आप अपनी तैयारी के अनुसार स्वयं भी पढ़ाई कर सकते हैं या NEET की तैयारी के लिए कोचिंग भी ले सकते हैं। यह आप पर निर्भर करता है।
  • NEET परीक्षा की तैयारी पूरी हो जाने के बाद अंतिम दिनों में सिलेबस को दोहराने के अलावा तय समय सीमा में घर पर ही मॉक टेस्ट या पुराने पेपर हल करें। यह आपको आपकी तैयारी को जाँचने और स्पीड़ बढ़ाने में मदद करेगा। ऐसा करने से आपको यह भी पता चल पायेगा कि अब भी आपको किस विषय और टॉपिक की तैयारी की आवश्यकता है।
  • अब हम आपको NEET की तैयारी के लिए कुछ अच्छी किताबों के बारे में बताएंगे।

NEET exam की तैयारी के लिए best books (अच्छी किताबें)

फिजिक्स

  • NCERT (11th और 12th)
  • फिजिक्स के कॉन्सेप्ट्स (H.C.Verma)
  • फंडामेंटल फिजिक्स (प्रदीप)

केमिस्ट्री

  • NCERT (11th और 12th)
  • दिनेश केमिस्ट्री गाइड
  • ऑब्जेक्टिव केमिस्ट्री (R.K.Gupta)
  • ABC ऑफ़ केमिस्ट्री (मॉडर्न)

बायोलॉजी

  • NCERT (11th और 12th)
  • बायोलॉजी गाइड (प्रदीप)
  • दिनेश ऑब्जेक्टिव बायोलॉजी
  • बायोलॉजी (Trueman)

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको NEET की तैयारी कैसे करें से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां देने का प्रयास किया है और उम्मीद करते हैं कि इस जानकारी का लाभ उठा कर एक योजनाबद्ध तरीके से NEET की तैयारी करके आप MBBS या अन्य मेड़िकल कोर्स में प्रवेश पाने का और डॉक्टर बनने का अपना सपना पूरा कर सकते हैं।

2 thoughts on “NEET की तैयारी कैसे करें ?”
  1. Thank you so much aap sab kaa 🙏🏻Hume itna achha knowledge dene ke liye. I’m glad of you. And know i will My best.
    And I know ek na ek din main jarur achhi doctor banungi aur mujhe apne desh ke liye bhi kuch karna hai as a doctor.
    Thank you so much aap ka aur AAP ki puri team ka 🙏🏻🙏🏻
    Dil se dhanyawad ❣️
    Jai hind, jai Bharat 🙏🏻🇮🇳

  2. Thank you so much aap sab kaa 🙏🏻Hume itna achha knowledge dene ke liye. I’m glad of you. And know i will My best.
    And I know ek na ek din main jarur achhi doctor banungi aur mujhe apne desh ke liye bhi kuch karna hai as a doctor.
    Thank you so much aap ka aur AAP ki puri team ka 🙏🏻🙏🏻
    Dil se dhanyawad ❣️
    Jai hind, jai Bharat 🙏🏻🇮🇳

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!