इंदिरा गाँधी नैशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) भारत में छात्रों को दूरस्थ शिक्षा (Distance Education) के माध्यम से शिक्षा प्रदान करने के लिए स्थापित सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है। IGNOU (इग्नू) की स्थापना वर्ष 1985 में की गयी थी और यह दिल्ली में स्थित है। परन्तु IGNOU के ‘प्रोग्राम स्टडी सेंटर (PSC)’ भारत के अनेक राज्यों के विभिन्न शहरों में स्थापित हैं। IGNOU में वर्तमान में कुल 200 से अधिक कोर्स कराये जाते हैं और इस लेख में आपको IGNOU के B.Ed कोर्स से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि IGNOU से B.Ed कैसे करें।
Table of Contents
IGNOU से B.Ed करने की योग्यता क्या है
IGNOU के B.Ed कोर्स में एडमिशन लेने के लिए निम्नलिखित योग्यता वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं:-
- भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों सहित B.Sc / B.Com / B.A. / M.Sc / M.Com / M.A. या न्यूनतम 55% अंकों सहित B.E. / B.Tech; और
- NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त टीचर एजुकेशन प्रोग्राम उत्तीर्ण करने के बाद प्रारंभिक शिक्षा में वर्तमान प्रशिक्षित शिक्षक।
IGNOU के B.Ed कोर्स में एडमिशन कैसे होता है
IGNOU के B.Ed कोर्स में एडमिशन पाने के लिए अभ्यर्थियों को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाने वाली IGNOU B.Ed प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है। उपरोक्त लिखित प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर बनाई जाने वाली मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों का IGNOU के B.Ed कोर्स में एडमिशन होता है।
IGNOU के प्रत्येक सम्बंधित ‘प्रोग्राम स्टडी सेंटर (PSC)’ में B.Ed की 50 सीटें होती हैं।
IGNOU के B.Ed कोर्स की अवधि कितनी होती है
IGNOU के B.Ed कोर्स की कुल अवधि 2 वर्ष की होती है। परन्तु किसी भी छात्र को यह कोर्स अधिकतम 5 वर्षों में उत्तीर्ण करना होता है।
IGNOU B.Ed प्रवेश परीक्षा का पैटर्न क्या है
IGNOU B.Ed प्रवेश परीक्षा कुल 2 घंटे की अवधि की प्रवेश परीक्षा है। इस परीक्षा के सभी प्रश्न बहुवैकल्पिक होते हैं। IGNOU B.Ed परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी भाषा माध्यमों में आयोजित की जाती है। इस परीक्षा में मुख्यतः निम्नलिखित विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं:-
- सामान्य अंग्रेजी भाषा
- लॉजिकल और एनालिटिकल रीज़निंग
- शैक्षिक और सामान्य जागरूकता
- टीचिंग एंड स्कूल लर्निंग
- साइंस / गणित / सामाजिक विज्ञान में से कोई एक विषय
IGNOU के B.Ed कोर्स का भाषा माध्यम क्या है
IGNOU से B.Ed कोर्स अंग्रेजी या हिंदी भाषा में किया जा सकता है।
IGNOU के B.Ed कोर्स की fees (फ़ीस)
IGNOU के B.Ed कोर्स की वर्तमान कुल fees 55 हजार रूपये है। परन्तु यह फ़ीस प्रत्येक वर्ष बदल सकती है।
निष्कर्ष
यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको IGNOU से B.Ed कोर्स करने से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई हैं, जैसे कि IGNOU से B.Ed करने की योग्यता और प्रक्रिया क्या है, IGNOU के B.Ed कोर्स की फ़ीस कितनी है, IGNOU B.Ed प्रवेश परीक्षा क्या है, आदि। अतः यदि आप वर्तमान में एक स्कूल शिक्षक हैं और आप अन्य सम्बंधित योग्यताएं रखते हैं तो आप IGNOU की B.Ed प्रवेश परीक्षा के माध्यम से IGNOU के B.Ed कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।
आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर भारत में मौजूद करियर, शिक्षा और रोज़गार आदि से सम्बंधित विभिन्न विकल्पों के बारे में पढ़ सकते हैं।
M.A.per Bed kitne year ka hoga