sarkari naukri kaise paye

भारत में अधिकांश युवा यह जानना चाहते हैं कि सरकारी नौकरी कैसे पाएं या Government Job कैसे पाएं। हमारे देश के बहुत से युवा सभी अनिवार्य योग्यताएं होने के बावजूद जानकारी के अभाव में सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने और सरकारी नौकरी पाने से वंचित रह जाते हैं। अतः यहाँ पर हम प्रत्येक योग्य उम्मीदवार को ध्यान में रखते हुए भारत में मौजूद सरकारी नौकरी के अधिकतर विकल्पों के बारे में जानेंगे। इस लेख के माध्यम से आपको अपनी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी के विभिन्न विकल्पों के बारे में जानकारी प्राप्त होगी और यह जानकारी प्राप्त करके आप अपनी योग्यता के अनुसार उपयुक्त सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करके सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकेंगे। तो आइये जानते हैं कि भारत में सरकारी नौकरी कैसे पाएं या सरकारी नौकरी कैसे मिलेगी या सरकारी नौकरी कैसे मिलती है ?

Table of Contents

भारत में सरकारी नौकरी के लिए मौजूद विभिन्न विकल्प

भारत में सरकारी नौकरी पाने के लिए मौजूद विकल्पों को निम्नलिखित विभिन्न प्रकारों से विभाजित किया जा सकता है :-

(1). नियोक्ता सरकार अर्थात केंद्र/ राज्य सरकार के आधार पर।
(2). परीक्षा संचालक अर्थात केंद्रीय/ राज्य लोक सेवा आयोग/ कर्मचारी चयन आयोग, रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड आदि।
(3). विभागों के आधार पर जैसे कि बैंक, रेलवे, रक्षा, राज्य पुलिस, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल, कॉलेज/ विद्यालय, केंद्रीय/ राज्य प्रशासनिक सेवाएं आदि।
(4). विभिन्न ग्रुप जैसे ग्रुप- A सेवा, ग्रुप- B (राजपत्रित/ अराजपत्रित) सेवा और ग्रुप- C सेवा, आदि।
(5). न्यूनतम शैक्षिक योग्यता अर्थात 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन व अन्य विशिष्ट शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर; आदि।

हम यहाँ पर सरकारी नौकरी पाने हेतू आयोजित की जाने वाली विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं, केंद्र और राज्य सरकारों के मुख्य नियोक्ता विभाग, विभिन्न शैक्षिक योग्यताओं के आधार पर नियुक्त किये जाने वाले मुख्य पद, सरकारी नौकरी पाने के लिए तैयारी कैसे करें, आदि पर चर्चा करेंगे।

10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी के विकल्प

यदि आप 10वीं कक्षा उत्तीर्ण हैं और आप 10वीं कक्षा के उपरांत ही सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपके पास निम्नलिखित विकल्प मौजूद हैं :

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में कांस्टेबल

10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भारत सरकार के अधीन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल या Central Armed Police Force (CAPF) जैसे कि BSF, CRPF, CISF, SSB आदि में Constable (जनरल ड्यूटी) के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। इस पद पर नियुक्ति पाने के लिए अभ्यर्थियों को केंद्रीय Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षा “Constables (GD) in Central Armed Police Forces (CAPFs), NIA & SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles (AR) Examination” के लिए आवेदन करना होता है। इस परीक्षा के माध्यम से मात्र CAPF में ही नहीं अपितु नेशनल इंवेस्टिगेटिंग एजेंसी (NIA) और सचिवालय सुरक्षा बल (SSF) में भी कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद पर और आसाम राइफल्स में राइफलमैन के पद पर भी नियुक्ति की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से Constable (जनरल ड्यूटी) के पद पर सम्पूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया जानने हेतू आप हमारी वेबसाइट का लेख “SSC Constable (GD) परीक्षा क्या है? (CAPF में Constable बनें)” पढ़ सकते हैं।

इंडियन आर्मी में सिपाही (Soldier)

10th के बाद इंडियन आर्मी में सिपाही (General Duty / सामान्य ड्यूटी) के पद पर भी नियुक्ति पाई जा सकती है। देश की सेवा करने के लिए रक्षा सेनाओं में नौकरी करना सबसे बेहतर विकल्पों में से एक है। अतः 10वीं कक्षा के बाद योग्य अभ्यर्थी भारतीय थलसेना में सिपाही (Sepoy) पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। Army में सिपाही बनने और आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया और योग्यता जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद लेख “आर्मी में सिपाही कैसे बनें” पढ़ कर वांछित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Multi Tasking Staff (MTS)

10वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी भारत सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में Multi Tasking Staff (MTS) नियुक्त हो सकते हैं। MTS का पद मुख्यतः पहले के चपड़ासी, माली, दफ़्तरी, चौकीदार, जमादार आदि पदों का मिश्रित रूप और बदला हुआ नाम माना जा सकता है। अतः सरकारी विभागों में पहले के नामित चपड़ासी, माली, दफ़्तरी, चौकीदार, जमादार आदि पदों का नाम बदल कर ही Multi Tasking Staff या MTS किया गया है। Multi Tasking Staff (MTS) के पद पर नियुक्ति हेतू भी अभ्यर्थियों को Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित किये जाने वाले SSC MTS exam के लिए आवेदन करना होता है। SSC MTS Exam के माध्यम से MTS के पद पर नियुक्त होने की सम्पूर्ण प्रक्रिया और MTS Exam का सम्पूर्ण पैटर्न या प्रारूप जानने हेतू आप “SSC MTS परीक्षा क्या है ? Multi Tasking Staff (MTS) कैसे बनें” लेख पढ़ सकते हैं।

रेलवे में ग्रुप-D पद जैसे कि हेल्पर, ट्रैक मेंटेनर आदि

10वीं कक्षा के बाद भारत सरकार के सबसे बड़े विभागों में से एक रेलवे विभाग में भी विभिन्न ग्रुप- D पदों पर नियुक्ति के लिए भी अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) द्वारा आयोजित की जाने वाली RRB ग्रुप-D परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति की जाती है। उक्त परीक्षा के माध्यम से रेलवे में विभिन्न ग्रुप- D पदों पर नियुक्ति हेतू सम्पूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए आप इस वेबसाइट पर मौजूद लेख “रेलवे में नौकरी कैसे पाएं” पढ़ सकते हैं।

राज्य सरकारों के अधीन विभागों में MTS आदि पद

उपरोक्त लिखित मुख्य पदों के अलावा 10वीं कक्षा के बाद सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य सरकारों के अधीन विभागों में विज्ञापित होने वाले MTS और अन्य पदों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी के विकल्प

sarkari naukri kaise milti hai

केंद्रीय मंत्रालयों/ विभागों/ कार्यालयों में स्टेनोग्राफर

Staff Selection Commission (SSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली “स्टेनोग्राफर ग्रेड-C और ग्रेड-D परीक्षा” के माध्यम से 12वीं कक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों/ कार्यालयों में स्टेनोग्राफर के पद पर सरकारी नौकरी पा सकते हैं। “स्टेनोग्राफर ग्रेड-C और ग्रेड-D परीक्षा” से सम्बंधित सभी जानकारी और आवेदन करने की योग्यता सहित सम्पूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया जानने के लिए अभ्यर्थी “स्टेनोग्राफर (Stenographer) कैसे बनें” लेख को पढ़ सकते हैं।

दिल्ली पुलिस और राज्य पुलिस विभागों में कांस्टेबल

पुलिस में नौकरी पाने की इच्छा रखने वाले 12th class pass अभ्यर्थी, दिल्ली पुलिस (केंद्र सरकार के अधीन) या अन्य राज्य पुलिस विभागों में Constable (कांस्टेबल) के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आवेदन करने की योग्यता, परीक्षा का पैटर्न, फिज़िकल टेस्ट आदि सम्पूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया जानने के लिए आप “Police Constable कैसे बनें” लेख पढ़ कर सम्बंधित पूरी जानकारी पा सकते हैं।

डाक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, LDC आदि पद

12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के समक्ष SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) परीक्षा के माध्यम से भारत सरकार के अनेकों मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों में डाक सहायक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, Lower Division Clerk (LDC), जूनियर सचिवालय सहायक आदि पदों पर नियुक्ति का बेहतरीन विकल्प मौजूद है। उक्त परीक्षा से सम्बंधित परीक्षा का पैटर्न, आवेदन करने की योग्यता आदि सम्पूर्ण जानकारी “Combined Higher Secondary Level (CHSL) परीक्षा क्या है” लिंक में उपलब्ध है।

रेलवे में क्लर्क, तकनीशियन आदि

भारतीय रेल विभाग में RRB NTPC Exam के माध्यम से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास Junior Clerk- cum- Typist, Accounts Clerk- cum- Typist, Commercial- cum- Ticket Clerk, Trains Clerk आदि पदों पर नियुक्ति पाने का विकल्प भी उपलब्ध होता है। Physics और Maths विषयों सहित 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी RRB ALP Exam के माध्यम से रेलवे में Technician (तकनीशियन) के पद के लिए भी आवेदन कर सकते हैं और सरकारी नौकरी पा सकते हैं। भारतीय रेलवे विभाग में उपरोक्त पदों पर नियुक्ति पाने हेतू RRB NTPC/ RRB ALP परीक्षा और उस से सम्बंधित सम्पूर्ण नियुक्ति प्रक्रिया जानने हेतू अभ्यर्थी “रेलवे में नौकरी कैसे पाएं” लेख पढ़ कर यह सारी जानकारी पा सकते हैं।

NDA Exam के माध्यम से भारतीय सेनाओं में अधिकारी

12th class के बाद सरकारी नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों के समक्ष सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है NDA परीक्षा के माध्यम से भारतीय सेनाओं (Army, Navy, Air Force) में सीधा ग्रुप-A Officer (अधिकारी) नियुक्त होना। NDA परीक्षा के माध्यम से प्रथम नियुक्ति पर अभ्यर्थियों को आर्मी में लेफ्टिनेंट, नेवी में सब-लेफ्टिनेंट और एयर फाॅर्स में फ्लाइंग ऑफिसर का पद मिलता है और नियमानुसार पदोन्नति पा कर अधिकारी सम्बंधित सेनाओं के सर्वोच्च पद तक पहुँच सकते हैं। NDA Exam से सम्बंधित नियुक्ति प्रक्रिया सहित सभी जानकारियां हमारी वेबसाइट के लेख “NDA परीक्षा क्या है” में पा सकते हैं।

अन्य केंद्र/ राज्य सरकार की नौकरियां

उपरोक्त सरकारी नौकरियों के अलावा अभ्यर्थियों के पास अन्य कई विकल्प मौजूद हैं जिनमें से केंद्र सरकार के विभागों में भारतीय वायु सेना (Air Force) में एयरमैन (Airman), भारतीय नौसेना में नाविक (Sailor) आदि मुख्य हैं। राज्य सरकार के विभागों में भी 12वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए कई पदों पर नियुक्ति की जाती है जिनमें से कुछ मुख्य पद हैं ग्राम विकास अधिकारी/ ग्राम पंचायत अधिकारी, Forest Guard, पुलिस कांस्टेबल, Postman (डाकिया) आदि।

ग्रेजुएट (स्नातक) अभ्यर्थियों के लिए सरकारी नौकरी के विकल्प

भारत में ग्रेजुएशन के बाद अनेकों सरकारी नौकरियां ऐसी हैं जिनके लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऐसी मुख्य नौकरियां निम्नलिखित हैं :-

सिविल सेवा परीक्षा के माध्यम से IAS, IPS आदि

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) भारत में सर्वाधिक वांछित सेवाओं/ पदों जैसे कि IAS, IPS, IRS, IFS आदि पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से ही ग्रेजुएट अभ्यर्थियों की डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर (DC), डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (DM), पुलिस अधीक्षक (SP), असिस्टेंट कमिश्नर (कस्टम विभाग) आदि पदों पर नियुक्ति की जाती है। सिविल सेवा परीक्षा (Civil Services Exam) के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारा लेख “IAS कैसे बनें ? (सिविल सेवा परीक्षा)” पढ़ सकते हैं।

राज्य PCS परीक्षा के माध्यम से SDM, DSP आदि

संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा की भांति राज्य सरकार के अधीन विभागों में प्रारंभिक सर्वोच्च पदों (SDM, DSP आदि) पर नियुक्ति पाने हेतू सम्बंधित राज्य लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) द्वारा आयोजित की जाने वाली PCS (प्रोविंशियल सिविल सर्विस) या राज्य सिविल सर्विस परीक्षा के माध्यम से ग्रेजुएट अभ्यर्थियों को राज्यों में उच्च सरकारी नौकरी प्राप्त हो सकती है। PCS Exam से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए “PCS Exam क्या है (SDM, DSP कैसे बनें)” लिंक पर जा कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर, CBI सब-इंस्पेक्टर आदि

ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के पास SSC CGL (कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल) परीक्षा के माध्यम से भी भारत सरकार के विभिन्न विभागों जैसे कि इनकम टैक्स, कस्टम, सेंट्रल एक्साइज, नार्कोटिक्स आदि विभागों में इंस्पेक्टर; सीबीआई, नार्कोटिक्स विभागों में सब- इंस्पेक्टर; केंद्रीय सचिवालय और अन्य मंत्रालयों/ विभागों में सहायक सेक्शन ऑफिसर आदि पदों पर नियुक्त हो कर सरकारी नौकरी पाने का एक बेहतरीन विकल्प मौजूद है। यह परीक्षा भी ग्रेजुएट अभ्यर्थियों में सरकारी नौकरी पाने हेतू सर्वाधिक लोकप्रिय परीक्षाओं में से एक है। इस परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारियां पाने के लिए अभ्यर्थी हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध विभिन्न लेख जैसे “SSC CGL परीक्षा क्या है“; “SSC CGL की तैयारी कैसे करें” और “SSC CGL Exam का Syllabus और Pattern क्या है” पढ़ सकते हैं।

पुलिस एवं CAPF में सब-इंस्पेक्टर

भारत में पुलिस विभाग में नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थियों के पास दिल्ली पुलिस (केंद्र सरकार) या राज्य पुलिस या केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (BSF, CRPF आदि) में सब-इंस्पेक्टर के पद पर सरकारी नौकरी पाने का विकल्प भी रहता है। परन्तु इन पदों पर पुलिस की नौकरी के लिए physically fit ग्रेजुएट अभ्यर्थियों का ही चयन किया जाता है। पुलिस सब-इंस्पेक्टर पद पर नियुक्त होने के लिए सम्पूर्ण प्रक्रिया जानने के लिए उदाहरण के तौर पर आप हमारा लेख “दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।

रेलवे में स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट आदि

ग्रेजुएट (स्नातक) अभ्यर्थियों के लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली RRB NTPC परीक्षा के माध्यम से स्टेशन मास्टर, ट्रैफिक असिस्टेंट, गुड्स गार्ड, जूनियर एकाउंट्स असिस्टेंट आदि पदों पर नियुक्त हो कर सरकारी नौकरी पाने का भी विकल्प है। RRB NTPC परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारियां पाने के लिए अभ्यर्थी “रेलवे में नौकरी कैसे पाएं” लिंक पर जा कर सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है।

बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) या क्लर्क

यदि आप एक ग्रेजुएट हैं तो भारत के सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) या क्लर्क के पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंकों में नौकरी पाने हेतू अन्य योग्यताएं, परीक्षाओं का स्वरुप, नियुक्ति प्रक्रिया आदि सभी जानकारियां “बैंक में नौकरी कैसे पाएं” लिंक पर मौजूद हैं।

भारतीय सेनाओं और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में ऑफिसर

किसी भी ग्रेजुएट अभ्यर्थी के पास UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली CDS परीक्षा के माध्यम से भारतीय सेनाओं (Army, Navy, Air Force) में Officer या CAPF (AC) Exam के माध्यम से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (BSF, CISF, CRPF आदि) में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर नियुक्त हो कर सीधा ग्रुप-A अधिकारी बन कर सरकारी नौकरी पाने का विकल्प भी है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में इंटेलिजेंस ऑफिसर

उपरोक्त के अतिरिक्त ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के समक्ष इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) बनने का विकल्प भी मौजूद है। IB में ACIO पद की नियुक्ति प्रक्रिया जानने के लिए आप हमारी वेबसाइट पर मौजूद लेख “इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में इंटेलिजेंस ऑफिसर कैसे बनें” पढ़ सकते हैं।

ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए अन्य सरकारी नौकरियां

ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए बताई गयी उपरोक्त सभी सरकारी नौकरियों के लिए किसी भी विषय से ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ऐसे ही ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए अनेकों सरकारी पद विभिन्न राज्यों में भी विज्ञापित होते हैं, जिनमें से कुछ लोकप्रिय पद पटवारी, नायब तहसीलदार, Taxation Inspector, Food & Supply Inspector, Forest Ranger आदि हैं। परन्तु कुछ सरकारी पद ऐसे भी होते हैं जो किसी विशिष्ट विषय से ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के लिए ही होते हैं। जैसे इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (B.E/ B.Tech) अभ्यर्थियों के लिए UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली Indian Engineering Services Exam के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों में ग्रुप-A Executive Engineer का पद या राज्य सरकारों के विभिन्न विभागों में सहायक अभियंता (Assistant Engineer) का पद। इसी प्रकार MBBS उत्तीर्ण अभ्यर्थी भी UPSC द्वारा आयोजित की जाने वाली Combined Medical Services Exam के माध्यम से भारत सरकार के विभिन्न विभागों में सीधा ग्रुप-A मेडिकल ऑफिसर या किसी राज्य सरकार के हस्पताल में मेडिकल ऑफिसर बन कर सरकारी नौकरी पाने का विकल्प होता है।

अन्य विशिष्ट शैक्षिक योग्यता वाली सरकारी नौकरियां

Government Job kaise paye

उपरोक्त लिखित 10वीं या 12वीं या ग्रेजुएशन शैक्षिक योग्यता के अलावा कुछ विभाग या सरकारी नौकरियां ऐसी भी होती हैं जिनमें आवेदन करने हेतू कुछ अन्य विशिष्ट शैक्षिक योग्यता की आवश्यकता होती है। उनमें से कुछ मुख्य नौकरियां निम्नलिखित हैं : –

कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर

यदि आप किसी विश्वविद्यालय (University) या कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर के पद पर नियुक्त होना चाहते हैं तो UGC के 30 जून, 2021 तक के प्रावधानों के अनुसार इस पद पर आवेदन करने हेतू आपको सम्बंधित विषय में पोस्ट-ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) डिग्री और NET Exam में उत्तीर्ण होना होगा। UGC के “विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति सम्बन्धी विनियम, 2018” के अनुसार असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन और NET की योग्यता 30 जून, 2021 तक ही है। 01 जुलाई, 2021 से असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता “पोस्ट-ग्रेजुएशन और NET” से बढ़ा कर “Ph.D डिग्री और NET” करने का प्रावधान है। NET परीक्षा की योग्यता Science, Commerce, Arts और भाषा विषयों के लिए ही होती है। जिन विषयों के लिए NET परीक्षा आयोजित नहीं की जाती जैसे कि इंजीनियरिंग, मेड़िकल आदि विषयों में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर नियुक्त होने के लिए पोस्ट-ग्रेजुएट (स्नातकोत्तर) डिग्री (30 जून, 2021 तक) या Ph.D डिग्री (01 जुलाई, 2021 से) की ही अनिवार्यता होती है।

विद्यालयों में शिक्षक (Teacher)

यदि आप भारत के किसी भी केंद्रीय विद्यालय या राज्य सरकार के अधीन विद्यालय में शिक्षक या टीचर (Teacher) नियुक्त होना चाहते हैं तो आपको आवेदन करने से पूर्व सम्बंधित विषय में ग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट होने के साथ-साथ B.Ed डिग्री में भी उत्तीर्ण होना होगा और उसके अलावा Central Teachers Eligibility Test (CTET) Exam या सम्बंधित राज्य TET परीक्षा भी उत्तीर्ण करनी होगी। यदि आप प्राइमरी विद्यालयों में प्राइमरी टीचर से लेकर कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफ़ेसर नियुक्त होने की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो आपको हमारे article “टीचर कैसे बनें” में इसकी सारी जानकारी प्राप्त हो जायेगी।

साइंटिस्ट (वैज्ञानिक)

यदि आप एक इंजीनियरिंग ग्रेजुएट (B.E/ B.Tech) हैं और GATE Exam उत्तीर्ण हैं या साइंस (विज्ञान)/ कृषि विषयों में पोस्ट-ग्रेजुएट हैं तो आपके पास भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (BARC), डिफेन्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन (DRDO), इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (ISRO), ब्यूरो ऑफ़ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS), इंडियन कॉउन्सिल ऑफ़ एग्रीकल्चरल रिसर्च (ICAR) आदि भारत के उच्च अनुसन्धान केंद्रों में साइंटिस्ट बनने का विकल्प भी मौजूद है। वैज्ञानिक या साइंटिस्ट बनने की सम्पूर्ण प्रक्रिया आप “साइंटिस्ट (Scientist) कैसे बनें” लिंक में जा कर प्राप्त कर सकते हैं।

Judge (न्यायाधीश)

LLB डिग्री धारक अभ्यर्थी सम्बंधित राज्य के Judicial Services Exam के माध्यम से Judge या न्यायाधीश के पद पर नियुक्त हो सकते हैं। Judge नियुक्त होने की सम्पूर्ण प्रक्रिया “Judge (न्यायाधीश) कैसे बनें” लिंक पर जा कर पढ़ी जा सकती है।

सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कैसे करें

यदि आप सरकारी नौकरी पाने के लिए तत्पर हैं और जानना चाहते हैं कि सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कैसे करें तो आपको सम्बंधित सभी जानकारी यहाँ पर उपलब्ध होगी। उपरोक्त लिखित अधिकतर सरकारी नौकरी में नियुक्ति एक प्रतियोगी परीक्षा के आधार पर होती है, जिनमें से अधिकांश प्रतियोगी परीक्षाओं में मुख्यतः निम्नलिखित विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं :-

  • अंग्रेजी भाषा (English Language);
  • गणित (Quantitative Aptitude);
  • रीज़निंग (Reasoning);
  • सामान्य ज्ञान (General Awareness & Current Affairs)

अतः उपरोक्त विषयों की सामयिक और उचित तैयारी आपको उपरोक्त लिखित परीक्षाओं में से अधिकतर परीक्षाओं में काम आएगी। इसलिए इन विषयों की तैयारी के लिए आप अभी से योजना बना कर पढाई आरम्भ कर दें। कुछ प्रतियोगी परीक्षाओं में उपरोक्त लिखित विषयों से भिन्न या अतिरिक्त विषयों पर भी प्रश्न पूछे जाते हैं अतः किसी भी नौकरी या परीक्षा के लिए आवेदन करने से पूर्व सभी प्रावधानों को अवश्य जांच लें और उसके अनुरूप ही योजनाबद्ध तरीके से तैयारी करें।

यह भी पढ़ें: भारत में प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे ?

निष्कर्ष

भारत में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक अभ्यर्थी इस लेख में मौजूद जानकारी के आधार पर और अपनी योग्यता के अनुसार सम्बंधित सरकारी नौकरी के पद हेतू आवेदन कर सकते हैं और उचित एवं योजनाबद्ध तरीके से सम्बंधित प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके अपनी पसंदीदा सरकारी नौकरी पा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि आपको इस लेख के माध्यम से सरकारी नौकरी पाने से सम्बंधित सभी महत्त्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त हुई होंगी।

उपरोक्त में से अनेक पदों के लिए आवेदन करने हेतू आप विज्ञापित होने के उपरांत तय समय सीमा में UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in या SSC की वेबसाइट ssc.nic.in पर जा कर आवेदन कर सकते हैं।

4 thoughts on “सरकारी नौकरी कैसे पाएं ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!