JNU kya hai aur JNU me admission kaise hota hai

जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) की स्थापना 1969 में एक केंद्रीय यूनिवर्सिटी के रूप में हुई थी और यह नई दिल्ली में स्थापित है। JNU साइंस और आर्ट्स संकायों में उच्च शिक्षा और शोध के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक है। यदि आप भी जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से पढ़ाई करना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि JNU में admission कैसे होता है तो आपको यहाँ पर इस से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त होगी। अतः आइये जानते हैं कि JNU क्या है और JNU में admission कैसे होता है।

JNU क्या है

JNU या जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जो भारत में ही नहीं अपितु विश्व भर में साइंस और आर्ट्स की उच्च शिक्षा और शोध कार्यों के लिए जाना जाता है। JNU की स्थापना 1969 में हुई थी। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में स्थित है। JNU विभिन्न विषयों, संकायों और कोर्सों के आधार पर कुल 20 स्कूलों और केंद्रों में विभाजित है और नेशनल डिफेन्स अकादमी (NDA) सहित भारत के कई रक्षा शिक्षण संस्थान और अन्य कई जाने-माने शोध एवं शिक्षण संस्थान जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) से संबद्धित हैं।

JNU के स्कूल एवं केंद्र

JNU में विभिन्न विषयों, संकायों और कोर्सों के आधारनिम्नलिखित 20 स्कूल और केंद्र हैं:

  • स्कूल ऑफ़ इंटरनेशनल स्टडीज़।
  • स्कूल ऑफ़ लैंग्वेज, लिटरेचर एंड कल्चर स्टडीज़।
  • स्कूल ऑफ़ सोशल साइंस।
  • स्कूल ऑफ़ आर्ट्स एंड एस्थेटिक्स।
  • स्कूल ऑफ़ लाइफ साइंस।
  • स्कूल ऑफ़ एन्वायरमेंटल साइंस।
  • स्कूल ऑफ़ कंप्यूटर एंड सिस्टम साइंस।
  • स्कूल ऑफ़ फिजिकल साइंस।
  • स्कूल ऑफ़ कम्प्यूटेशनल एंड इंटीग्रेटिव साइंस।
  • स्कूल ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी
  • स्कूल ऑफ़ संस्कृत एंड इंडिक स्टडीज़।
  • स्कूल ऑफ़ इंजीनियरिंग।
  • अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट।
  • स्पेशल सेंटर फॉर ई-लर्निंग।
  • स्पेशल सेंटर फॉर मॉलिक्यूलर मेडिसिन।
  • स्पेशल सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ लॉ एंड गवर्नेंस।
  • स्पेशल सेंटर फॉर नैनो-साइंस।
  • स्पेशल सेंटर फॉर डिज़ास्टर रिसर्च।
  • स्पेशल सेंटर फॉर स्टडी ऑफ़ नार्थ-ईस्ट इंडिया।
  • स्पेशल सेंटर फॉर नेशनल सिक्योरिटी स्टडीज़।

JNU में होने वाले कोर्स

JNU में मुख्यतः निम्नलिखित कोर्स कराये जाते हैं:

  • Ph.D
  • M.Phil
  • M.A.
  • B.A. (Hons.)- कई विदेशी एवं भारतीय भाषाएं
  • M.Sc.
  • M.Tech (कंप्यूटर साइंस / स्टैटिस्टिकल कंप्यूटिंग/ नैनोटेक्नोलॉजी)
  • MCA
  • MBA

JNU में admission कैसे होता है

JNU में प्रत्येक कोर्स के admission के लिए एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है जिसको जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्ज़ाम (JNUEE) कहा जाता है। JNU में किसी भी कोर्स में admission पाने के लिए आपको JNU के सम्बंधित कोर्स के लिए आवेदन करने की योग्यता जाँच लेनी चाहिए और सम्बंधित कोर्स के लिए JNUEE प्रवेश परीक्षा का pattern और syllabus भी पहले ही जाँच लेना चाहिए।

JNU में Ph.D और M.Phil कोर्सों में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों को JNUEE प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू या साक्षात्कार के लिए भी बुलाया जाता है। किसी भी विषय में Ph.D के लिए आवेदन करने पर उन अभ्यर्थियों को JNUEE प्रवेश परीक्षा से छूट दी जाती है जिन्होंने NET परीक्षा के माध्यम से JRF उत्तीर्ण किया हुआ है। ऐसे अभ्यर्थियों को सीधा इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है।

JNU में 5- वर्षीय B.Tech+M.Tech इंटीग्रेटेड कोर्स में एडमिशन JEE प्रवेश परीक्षा के आधार पर होता है। JEE प्रवेश परीक्षा और JNUEE प्रवेश परीक्षा दोनों ही नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित की जाती हैं।

अतः JNU (जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी) के विभिन्न कोर्सों में निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से एडमिशन मिलता है:-

कोर्सप्रवेश परीक्षा
इंटीग्रेटिड B.Tech-M.TechJEE प्रवेश परीक्षा
Ph.DJNUEE प्रवेश परीक्षा + साक्षात्कार; या NET (JRF) + साक्षात्कार
M.PhilJNUEE + साक्षात्कार
अन्य सभी कोर्सJNUEE प्रवेश परीक्षा

यह भी पढ़ें: (1). कॉलेज प्रोफेसर (College Professor) कैसे बने ; (2). BHU क्या है (BHU के कोर्स, एडमिशन प्रक्रिया आदि जानें)

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आपको जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली (JNU) से सम्बंधित और JNU में admission से सम्बंधित जानकारी दी गयी है। यदि आप भी JNU जैसी भारत की बेहतरीन यूनिवर्सिटी से पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप अपनी योग्यता के अनुसार उपरोक्त जानकारी के आधार पर सम्बंधित कोर्स के लिए आवेदन करके और JNUEE प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके JNU में admission प्राप्त कर सकते हैं। आप एक वर्ष में JNU के अधिकतम तीन विभिन्न कोर्सों के लिए आवेदन कर सकते हैं, परन्तु एक से अधिक कोर्सों में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पूर्व आप उनकी JNUEE प्रवेश परीक्षाओं की तिथि अवश्य जाँच लें।

ये भी पढ़े: JNU के विभिन्न कोर्स और उनमें प्रवेश की योग्यता क्या है?

10 thoughts on “JNU क्या है और JNU में admission कैसे होता है ?”
    1. Hlo..kya aapne jnu m admission le liya..mujhe v bsc Krna h ..agar aapne admission le liya..to plz mujhe v suggest kre ki kaise kya hota h

  1. Sir Mera name vinay kumar Hai me, ghaziabad me rahta hoo, me JNU se BA me admission LENA chata hoo, jnu me admission kab hota hai Aur is ke liye muhje kya Karna hoga, Sir plese detail me bataye.
    Thank you….

    1. Mujhe bhi ba me admission chahyiye sir m hariyana se hu or subject psychology skt chahyiye kya vh per ye subject available h sir m hariyana se hu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!