IIT kya hai

भारत के अनेक छात्र IIT जैसे उच्च कोटि के संस्थानों से पढ़ाई करने का सपना देखते हैं। परन्तु कुछ छात्रों ने IIT का नाम तो सुना होता है परन्तु IIT से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि उनमें कराये जाने वाले विभिन्न कोर्स, उनमें प्रवेश पाने की योग्यता और प्रवेश प्रक्रिया आदि की जानकारी नहीं होती है। अतः उक्त जानकारी के अभाव में बहुत से अच्छे छात्र समय पर IIT में प्रवेश पाने के लिए तैयारी आरम्भ करने और अंततः उनमें प्रवेश पाने से वंचित रह जाते हैं। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको भारत के IIT संस्थानों से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। अतः आइये जानते हैं कि IIT क्या है और उस से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त करते हैं।

IIT क्या है

IIT भारत के श्रेष्ठ तकनीकी शिक्षण संस्थान हैं जहाँ पर मुख्यतः इंजीनियरिंग विषयों के विभिन्न ग्रेजुएशन (B.Tech / B.Arch), पोस्ट-ग्रेजुएशन (M.Tech) और रिसर्च (Ph.D) कोर्स कराये जाते हैं। तकनीकी कोर्सों के अलावा IIT में M.Sc., MBA, M.Des आदि पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स भी कराये जाते हैं।

भारत में सर्वप्रथम 1951 में IIT की स्थापना पश्चिम बंगाल राज्य में खड़गपुर में की गयी थी। वर्ष 2000 तक भारत में मात्र 6 IIT थे जो खड़गपुर, मुंबई, चेन्नई, कानपुर, दिल्ली और गुवाहाटी में स्थित हैं। उसके बाद 2001 में रूड़की (उत्तराखंड) स्थित रूड़की इंजीनियरिंग कॉलेज को उन्नत कर IIT का दर्जा दिया गया था। तत्पश्चात 2008 से भारत के कई राज्यों में IIT संस्थानों का निर्माण किया जा चुका है और इंडियन स्कूल ऑफ़ माइंस (ISM), धनबाद और इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (BHU) आदि को उन्नत करके IIT का दर्जा दिया जा चुका है। भारत में वर्तमान में 20 से अधिक IIT संस्थान मौजूद हैं।

IIT की full form “Indian Institute of Technology” होती है और इसको हिंदी में “भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान” भी कहा जाता है।

IIT में कौन से कोर्स कराये जाते हैं

भारत के सभी 20 से अधिक IIT शिक्षण संस्थानों में मुख्यतः निम्नलिखित कोर्स कराये जाते हैं:-

  • 4 वर्षीय B.Tech
  • 5 वर्षीय B.Arch
  • 5 वर्षीय इंटीग्रेटिड B.Tech-M.Tech
  • 2 वर्षीय M.Tech
  • 2 वर्षीय M.Sc.
  • इंटीग्रेटिड M.Sc.-Ph.D
  • 2 वर्षीय MBA
  • Ph.D; आदि

IIT में एडमिशन (admission) कैसे होता है

IIT के विभिन्न कोर्सों में भिन्न-भिन्न प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से प्रवेश मिलता है। IIT के विभिन्न कोर्स और उन कोर्सों में प्रवेश पाने के लिए सम्बंधित प्रवेश परीक्षाएं और योग्यता इस प्रकार है:-

कोर्सप्रवेश परीक्षाशैक्षिक योग्यता
B.Tech / B.Arch / इंटीग्रेटिड B.Tech-M.TechJEE (Main) + JEE (Advance)न्यूनतम निर्धारित अंकों सहित फिजिक्स, मैथ्स और केमिस्ट्री विषयों के साथ 12th कक्षा उत्तीर्ण
2 वर्षीय M.TechGATEन्यूनतम निर्धारित अंकों सहित B.Tech या M.Sc.
2 वर्षीय M.Sc. / इंटीग्रेटिड M.Sc.-Ph.DIIT JAMन्यूनतम निर्धारित अंकों सहित सम्बंधित विषयों में B.Sc.
2 वर्षीय MBACATन्यूनतम निर्धारित अंकों सहित कोई भी ग्रेजुएशन डिग्री

यदि आप IIT के M.Sc. कोर्स और JEE प्रवेश परीक्षा से सम्बंधित अधिक जानकारी पाना चाहते हैं तो आप हमारे लेख “IIT से M.Sc. कैसे करें“, “इंजीनियर कैसे बनें” और “JEE परीक्षा की तैयारी कैसे करें” आदि पढ़ सकते हैं।

भारत के IIT

भारत में निम्नलिखित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मौजूद हैं:

  • IIT, दिल्ली
  • IIT, मुंबई
  • IIT, चेन्नई
  • IIT, कानपुर
  • IIT, खड़गपुर
  • IIT, गुवाहाटी
  • IIT, रूड़की
  • IIT, भुबनेश्वर
  • IIT, गांधीनगर
  • IIT, जोधपुर
  • IIT, पटना
  • IIT, हैदराबाद
  • IIT, रोपड़
  • IIT, मंडी
  • IIT, इंदौर
  • IIT (BHU), वाराणसी
  • IIT, पलक्कड़
  • IIT, तिरुपति
  • IIT (ISM), धनबाद
  • IIT, जम्मू
  • IIT, धारवाड़
  • IIT, गोवा
  • IIT, भिलाई

IIT करने के फायदे क्या हैं

IIT से कोई भी कोर्स करने के बाद छात्रों को एक अच्छी नौकरी मिलने की लगभग गारंटी होती है। IIT से B.Tech करने वाले अधिकतर छात्र तो कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से देश-विदेश की कई बड़ी या बहुराष्ट्रीय (मल्टी-नेशनल) कंपनियों में नौकरी पा सकते हैं। परन्तु IIT संस्थानों से अन्य कोर्स करने वाले छात्र भी एक अच्छी नौकरी पाने में अधिक पीछे नहीं हैं। IIT से पढ़ाई करने वाले कई छात्र तो देश-विदेश में कई बड़ी तकनीकी कंपनियां चला रहे हैं, अर्थात उनके मालिक हैं।

भारत के कुछ IIT संस्थान तो सदैव देश के अग्रणी तकनीकी संस्थानों की सूची में श्रेष्ठ या ऊँचा स्थान बनाये रखते हैं परन्तु कुछ IIT संस्थान तो एशिया और दुनिया के श्रेष्ठ तकनीकी संस्थानों में भी अपना स्थान रखते हैं।

यदि IIT से पढ़ाई करने के फायदों को सूचीबद्ध किया जाए वो निम्नलिखित हैं:-

  • उच्च कोटि के संस्थान और उच्च कोटि की पढ़ाई।
  • अच्छे कैंपस प्लेसमेंट के कारण नौकरी मिलने में आसानी।
  • गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, अमेज़ॉन आदि जैसी विश्व की श्रेष्ठ कंपनियों में नौकरी मिलने की संभावना।
  • उच्च शिक्षा के लिए दुनिया भर के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में एडमिशन पाने की अपेक्षाकृत अधिक संभावना।
  • परिवार और समाज में रुतबा; आदि।

यह भी पढ़ें: (1). गूगल (Google) में जॉब कैसे पाएं ? ; (2). भारत में प्राइवेट जॉब कैसे ढूंढे ?

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने आपको IIT क्या है, IIT में कौन से कोर्स कराये जाते हैं, IIT में एडमिशन पाने की योग्यता और प्रक्रिया क्या है आदि के बारे में जानकारी दी है। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता और इच्छा के अनुसार भारत के किसी भी IIT संस्थान के सम्बंधित कोर्स में एडमिशन पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं और प्रवेश पा सकते हैं।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: क्या IIT से MBA केवल इंजीनियर कर सकते हैं ?
उत्तर
: नहीं, IIT से MBA करने के लिए न्यूनतम निर्धारित अंक प्राप्त किसी भी विषय से ग्रेजुएट अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

प्रश्न 2: क्या भारत के सभी IIT संस्थानों से B.Tech करने के लिए JEE प्रवेश परीक्षा देनी पड़ती है ?
उत्तर: हाँ, JEE (Main) और JEE (Advance) दोनों परीक्षाएं उत्तीर्ण करने वाले छात्र ही IIT के B.Tech कोर्स में प्रवेश पा सकते हैं।

ये भी पढ़े: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (NIT) क्या है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!