IGNOU kya hai aur IGNOU me admission kaise hota hai

IGNOU या इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना 1985 में भारतीय छात्रों को दूरस्थ शिक्षा (Distance Education/ Correspondence) के माध्यम से उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए की गयी थी। यदि आप किसी कारणवश कोई नियमित कोर्स नहीं कर सकते हैं या करना नहीं चाहते हैं और दूरस्थ शिक्षा से कोई ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन या डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं तो आप IGNOU से ऐसे अनेकों कोर्स कर सकते हैं। आज IGNOU (इग्नू) में दूरस्थ शिक्षा के 200 से अधिक कोर्स उपलब्ध हैं और इन कोर्सों में लगभग 40 लाख से भी अधिक छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। छात्र संख्या के आधार पर IGNOU (इग्नू) को विश्व के सबसे बड़े विश्वविद्यालयों (Universities) में से एक माना जा सकता है। यदि आप भी यह जानना चाहते हैं कि IGNOU में admission कैसे होता है, तो इस से सम्बंधित पूरी जानकारी आपको यहाँ पर मिलेगी। अतः आइये जानते हैं कि IGNOU क्या है और IGNOU में admission कैसे होता है।

IGNOU क्या है

इंदिरा गाँधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी को संक्षिप्त में IGNOU कहा जाता है। IGNOU भारतीय केंद्र सरकार के अधीन एक ओपन यूनिवर्सिटी है जहाँ पर दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से छात्रों को अनेक विषयों में ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएशन और डिप्लोमा कोर्स कराये जाते हैं। वर्तमान में IGNOU से दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से 200 से अधिक उच्च शिक्षा के कोर्स किये जा सकते हैं।

IGNOU में कराये जाने वाले कोर्स

इग्नू से आप मुख्यतः निम्नलिखित कोर्स कर सकते हैं:-

  • B.A. / B.Com / B.Sc.
  • BCA (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  • बैचलर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस (BLIS)
  • BA (Hons.) (कई विषयों में)
  • B.Sc. (Hons.) (एंथ्रोपोलॉजी / बायोकेमिस्ट्री)
  • M.Com / M.A. / M.Sc.
  • मास्टर ऑफ़ लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस (MLIS)
  • MCA (मास्टर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन)
  • MBA (मास्टर ऑफ़ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन)
  • B.Ed (बैचलर ऑफ़ एजुकेशन)
  • M.Ed (मास्टर ऑफ़ एजुकेशन)
  • B.Sc. (नर्सिंग)– पोस्ट बेसिक
  • कई विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स
  • कई विषयों में डिप्लोमा कोर्स
  • कई विषयों में पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स

उपरोक्त लिखित मुख्यधारा के कोर्सों के अलावा इग्नू से कई अन्य प्रकार के ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन कोर्स भी किये जा सकते हैं।

IGNOU में admission कैसे होता है

IGNOU में 200 से अधिक पोस्ट-ग्रेजुएशन, ग्रेजुएशन, पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराये जाते हैं। इनमें से अधिकतर कोर्सों में admission लेने के लिए सिर्फ शैक्षिक योग्यता पूरी होने की और आवेदन करने की आवश्यकता होती है परन्तु कुछ कोर्सों में एडमिशन पाने के लिए आपको सम्बंधित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करनी होती है।

IGNOU के निम्नलिखित कोर्सों में admission निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से होता है:-

कोर्स का नाम प्रवेश परीक्षा
MBA एवं कुछ अन्य मैनेजमेंट के पोस्ट-ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्सIGNOU OPENMAT प्रवेश परीक्षा
B.EdIGNOU B.Ed प्रवेश परीक्षा
M.EdIGNOU M.Ed प्रवेश परीक्षा
B.Sc. (नर्सिंग)- पोस्ट बेसिक कोर्सIGNOU OPENNET प्रवेश परीक्षा

उपरोक्त लिखित कोर्सों के अलावा इग्नू (IGNOU) के अधिकतर कोर्सों में कोई भी योग्य अभ्यर्थी आवेदन करने से और कोर्स की फीस भरने से ही प्रवेश पा लेता है क्योंकि IGNOU के अधिकतर कोर्सों में असीमित सीट संख्या होती है। उपरोक्त लिखित प्रवेश परीक्षा के माध्यम से एडमिशन मिलने वाले कोर्सों के अलावा IGNOU के कुछ अन्य कोर्सों में यूनिवर्सिटी मेरिट के आधार पर भी प्रवेश दे सकती है।

IGNOU में admission के लिए आवेदन कैसे करें

IGNOU के सभी कोर्सों के लिए आप साल में 2 बार आवेदन कर सकते हैं। IGNOU के लगभग सभी कोर्स साल में दो बार जनवरी और जुलाई में आरम्भ होते हैं। आप इन दोनों प्रवेश सत्रों के लिए IGNOU की वेबसाइट ignou.ac.in या विज्ञापित वेबसाइट पर जा कर तय समय सीमा में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन ही फीस भी जमा करा सकते हैं।

निष्कर्ष

यहाँ पर हमने आपको IGNOU क्या है, IGNOU के विभिन्न कोर्स और IGNOU में admission प्रक्रिया से सम्बंधित अधिकतम जानकारी देने का प्रयास किया है। हम आशा करते हैं कि इस जानकारी का लाभ उठा कर आप IGNOU से पत्राचार/ दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अपना पसंदीदा कोर्स कर सकते हैं। IGNOU में कुछ ऑनलाइन कोर्स भी कराये जाते हैं जो UGC द्वारा मान्यता प्राप्त हैं। अतः आपके समक्ष IGNOU से पत्राचार/ दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से ऑनलाइन/ ऑफलाइन दोनों तरीके से कोर्स करने का विकल्प उपलब्ध है।

अधिकतर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 1: क्या IGNOU एक मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी है ?
उत्तर 1: IGNOU भारत के केंद्र सरकार के अधीन एक यूनिवर्सिटी है जो यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) से मान्यता प्राप्त है।

प्रश्न 2: क्या IGNOU के कोर्स मान्यता प्राप्त हैं ?
उत्तर 2: हाँ, IGNOU द्वारा कराये जाने वाले अधिकतर कोर्स UGC, AICTE, NCTE आदि सम्बंधित संस्थानों द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।

प्रश्न 3: क्या IGNOU से online course भी किये जा सकते हैं ?
उत्तर 3: जी हाँ, IGNOU से कुछ विषयों में M.A. और कुछ सर्टिफिकेट कोर्स ऑनलाइन भी किये जा सकते हैं और यह कोर्स UGC से मान्यता प्राप्त भी हैं।

प्रश्न 4: क्या IGNOU से पढ़ाई करने के बाद सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया जा सकता है ?
उत्तर 4: IGNOU केंद्र सरकार के अधीन एक मान्यता प्राप्त ओपन यूनिवर्सिटी है और इसमें कराये जाने वाले अधिकतर कोर्स सम्बंधित संस्थानों से मान्यता प्राप्त हैं, अतः IGNOU से किये गए अधिकतर कोर्सों के बाद आप सम्बंधित योग्यता वाली सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। परन्तु ‘यूजीसी (ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग) विनियम, 2017‘ के अनुसार ओपन या दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से इंजीनियरिंग, मेडिसिन, डेंटल, फार्मेसी, नर्सिंग, आर्किटेक्चर, फिजियोथेरेपी आदि प्रोफेशनल क्षेत्रों में किये गए कोर्स UGC से मान्यता प्राप्त नहीं हैं। अतः इग्नू से इन क्षेत्रों में किये गए कोर्स सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने की मान्यता नहीं रखते हैं।

यह भी पढ़ें: IGNOU से BA कैसे करें ?

One thought on “IGNOU क्या है और IGNOU में admission कैसे होता है ?”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!