BHU kya hai

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (संक्षिप्त में BHU) भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जनपद में स्थित है। Banaras Hindu University (काशी हिन्दू विश्वविद्यालय) को 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित किया गया था। BHU एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है और यह भारत के श्रेष्ठतम विश्वविद्यालयों में अपना स्थान रखता है। बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT) और इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेड़िकल साइंस जैसे देश के उच्च कोटि के शिक्षण संस्थानों से लेकर साइंस, आर्ट्स, कॉमर्स, लॉ, एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट आदि विभाग और संकाय मौजूद हैं जिनमें स्नातक (ग्रेजुएशन) से लेकर Ph.D तक के विभिन्न कोर्स कराये जाते हैं। यहाँ पर इस लेख के माध्यम से आपको BHU क्या है और बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी जैसे कि कोर्स, प्रवेश प्रक्रिया आदि प्राप्त होगी। अतः आइये जानते हैं कि BHU क्या है और BHU से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी पाते हैं।

BHU क्या है

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी को संक्षिप्त में BHU कहा जाता है। BHU भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के वाराणसी जिले में स्थापित एक केंद्रीय विश्वविद्यालय है जिसकी स्थापना 1916 में पंडित मदन मोहन मालवीय ने की थी। BHU में IIT और इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस के रूप में क्रमशः इंजीनियरिंग और मेड़िकल कोर्सों के लिए देश के श्रेष्ठतम संस्थानों सहित साइंस, कॉमर्स, आर्ट्स, लॉ, मैनेजमेंट, एग्रीकल्चर, एजुकेशन आदि संकायों के विभिन्न कोर्स कराये जाते हैं।

BHU के इंस्टीटूट्स (Institutes)

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) में निम्नलिखित इंस्टिट्यूट (संस्थान) हैं:-

  • इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी (IIT)
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेड़िकल साइंस
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चरल साइंसेज
  • इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज़; आदि।

BHU के कोर्स (Course)

BHU (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी) में मुख्यतः निम्नलिखित कोर्स कराये जाते हैं:-

BHU में एडमिशन (admission) कैसे होता है

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी (BHU) के विभिन्न कोर्सों में अभ्यर्थी निम्नलिखित प्रवेश परीक्षाओं के माध्यम से एडमिशन (admission) ले सकते हैं:-

कोर्ससम्बंधित प्रवेश परीक्षा
B.TechJEE (जॉइंट एंट्रेंस एग्ज़ाम)
M.TechGATE (ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग)
MBBSNEET (नेशनल एलिजिबिलिटी-कम-एंट्रेंस टेस्ट)
MBACAT (कॉमन एडमिशन टेस्ट)
कुछ अन्य स्नातक (ग्रेजुएशन) कोर्सBHU UET (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी अंडरग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट)
कुछ अन्य स्नातकोत्तर (पोस्ट-ग्रेजुएशन) कोर्सBHU PET (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी पोस्टग्रेजुएट एंट्रेंस टेस्ट)

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से आपको “BHU क्या है” और BHU से सम्बंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त हुई हैं। आप इस जानकारी का लाभ उठा कर अपनी योग्यता के आधार पर सम्बंधित प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करके भारत के श्रेष्ठ विश्वविद्यालयों में से एक बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के किसी कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। आप हमारी वेबसाइट शिक्षाव्यवसाय.कॉम पर मौजूद करियर, शिक्षा और रोज़गार के विभिन्न विकल्पों की जानकारी का लाभ उठा कर भी अपना आगे का शिक्षा या करियर का विकल्प चुन सकते हैं।

यह भी पढ़ें: JNU क्या है और JNU में एडमिशन कैसे होता है ?

4 thoughts on “BHU क्या है: BHU (बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी) के संस्थान, कोर्स, प्रवेश प्रक्रिया आदि की जानकारी पाएं।”
    1. हाँ, BHU में “इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेड़िकल साइंस (IMS)” नाम से एक मेड़िकल कॉलेज है, जिसमें MBBS कोर्स कराया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!